ये हैं दुनिया की 8 सबसे खतरनाक सड़क, देखते ही मुंह को आएगा कलेजा

10 Feb 2025

Soma Roy

दुनिया में कई रास्‍ते इतनी खतरनाक हैं जिन्हें "डेथ रोड" भी कहा जाता है. ये रास्ते अपनी खतरनाक ढलानों, पतली सड़कों और भूस्खलनों की वजह से जाने जाते हैं.

कहलाती हैं डेथ रोड

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हर साल लगभग 200-300 लोग इन रास्तों पर ट्रकों, कारों और बसों के साथ मौत का शिकार हो जाते हैं. तो कौन-सी हैं ये सड़कें जानें डिटेल.

जान जानें का जोखिम 

यह ऊंचाई पर स्थित रास्ता अपनी तीव्र मोड़ों, संकीर्ण मार्गों और भूस्खलनों के लिए जाना जाता है. यहाँ कोई रेलिंग नहीं है और यह एक वाहन की चौड़ाई से भी ज्‍यादा पतला है.

नॉर्थ युंगास रोड, बोलीविया

यह शानदार लेकिन खतरनाक सड़क पाकिस्तान और चीन को जोड़ती है. यहां के रास्ते संकरे और कठिन होते हैं, साथ ही कभी-कभी भूस्खलन भी होता है.

काराकोरम हाइवे, पाकिस्तान-चीन

यह सड़क कश्मीर और लद्दाख को जोड़ती है. सर्दियों में यह अक्सर बंद हो जाती है. यहां के रास्ते संकरे और खतरनाक होते हैं, इसमें कोई रेलिंग भी नहीं लगी है.

जोझि ला पास, भारत

यह सड़क 16.5 मील लंबी है. 140 साल पहले खनिकों ने इसे खुद हाथ से काटकर बनाया था. ये रास्‍ता इतना खतरनाक है कि यहां गाड़ी चलाते हैं तो आपकी कार इंश्योरेंस इस एरिया को कवर नहीं करेगी.

स्किपर्स कैनियन रोड, न्यूजीलैंड

यह 66 मील लंबी सड़क 29 मोड़ों से भरी हुई है, जहां कोई रेलिंग नहीं है. यह सड़क पूरी दुनिया में सबसे खतरनाक मानी जाती है.

बैयबर्ट D915 रोड, तुर्की

यह सड़क हजारों फीट की खड़ी ढलान के साथ एक खतरनाक रास्ता है, जहां ठंडी हवाओं और संकीर्ण मोड़ों से जूझना पड़ता है.

केलॉन्ग किश्तवार रोड, भारत

यह 16.2 किलोमीटर लंबा खतरनाक पहाड़ी रास्ता है, जहां संकरे मोड़ और पतली सड़क है. यहां की ऊंचाई आपको किसी भी समय परेशानी में डाल सकती है.

फेयरी मीडोज रोड, पाकिस्तान

यह कच्ची सड़क साइबेरिया के माध्यम से गुजरती है और सर्दियों में यहां इतनी ठंडी रहती है कि यहां आपके चश्मे तक में बर्फ जम सकती है. यहां के रास्ते जंगली इलाकों से होकर गुजरते हैं जो  बहुत ही खतरनाक हैं.

लेना हाइवे, रूस