ये हैं दुनिया के 9 सबसे महंगे हैंडबैग्स, किसी में जड़े हैं हीरे तो कोई बना है सोने से

24  March 2025

Satish Vishwakarma

लक्जरी और फैशन की दुनिया में कुछ बैग ऐसे होते हैं, जो सिर्फ एक्सेसरी नहीं बल्कि स्टेटस और कला की पहचान भी होते हैं. आइए जानते हैं दुनिया के 9 सबसे महंगे बैग्स के बारे में, जिनकी कीमत और डिजाइन आपको हैरान कर देंगे.   

दुनिया के सबसे महंगे बैग

Boarini Milanesi Parva Mea बैग की कीमत  करीब 60 करोड़ है और यह बेशकीमती 130 कैरेट रत्नों से सजा हुआ है. इसकी खासियत है 10 सफेद सोने की तितलियां और हीरों से बना क्लैप्स, जो इसे दुनिया के सबसे महंगे बैग्स में शामिल करता है.   

Boarini Milanesi 

इसके बाद आता है Mouawad 1001 Nights Purse, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है. यह बैग 4,500 से अधिक रत्नों से जड़ा हुआ है. इसकी खूबसूरती और बारीक कारीगरी इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करवाती है. 

Mouawad 1001 Nights Purse

Ginza Tanaka Hermes Birkin बैग 17 करोड़ रुपये की कीमत के साथ लक्जरी का एक बेहतरीन नमूना है. प्लेटिनम से बना यह बैग 2,000 हीरों से सजा हुआ है और इसमें 8 कैरेट का पहनने योग्य हीरा भी है.

Ginza Tanaka Hermes Birkin

Hermes Kelly Rose Gold बैग 15.2 करोड़ रुपये की कीमत पर एक अनोखा मिश्रण है, जो एक्सेसरी और कला के बीच की रेखा को धुंधला कर देता है. इस बैग में लगभग 1,200 हीरे जड़े हुए हैं.

Hermes Kelly Rose Gold 

Niloticus Crocodile Himalaya Kelly बैग 3 करोड़ रुपये की कीमत के साथ बेहद खास डिजाइन में आता है. हिमालय पर्वतों से प्रेरित इस बैग में 240 हीरे जड़े हुए हैं, जो इसे न केवल दुर्लभ बल्कि लक्जरी और शाही अंदाज का प्रतीक बनाते हैं.   

Niloticus Crocodile Himalaya Kelly

Chanel Diamond Forever बैग 2 करोड़ रुपये की कीमत के साथ फैशन प्रेमियों के लिए एक अनमोल खजाना है. लगभग 3 मिलियन डॉलर के इस बैग की खूबसूरती इसे कलेक्टर्स के लिए खास बनाती है.

Chanel Diamond Forever

अगर बात Fuchsia Diamond Birkin की करें तो  इसकी कीमत करीब 1.7 करोड़ रुपये है. यह बैग पॉप-कल्चर में अपनी खास पहचान बना चुका है. सफेद सोने की शानदार डिटेलिंग के साथ यह बिर्किन बैग एक टाइमलेस क्लासिक है. 

Fuchsia Diamond Birkin

Louis Vuitton Tribute Patchwork Bag की कीमत 1.2 करोड़ रुपये है और इसकी सबसे खास बात यह है कि दुनिया भर में इसके केवल 24 पीस ही बनाए गए हैं.

Louis Vuitton Tribute Patchwork Bag