ये हैं 15 लाख के अंदर  7 बेस्ट SUV

VIVEK SINGH

टाटा नेक्सन एक वैल्यू-फॉर-मनी SUV है, जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, 10.25-इंच डिस्प्ले और वेंटिलेटेड सीट्स मिलती हैं. यह 1.2L टर्बो पेट्रोल, 1.5L डीजल और 1.2L CNG इंजन ऑप्शन में आती है. इसकी कीमत 8.15 लाख से शुरू होती है.  

 Tata Nexon

महिंद्रा XUV 3XO में पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह 1.2L टर्बो पेट्रोल (110bhp) और 1.5L डीजल इंजन (115bhp) के साथ आती है. कीमत 9.37 लाख से शुरू होती है.  

Mahindra XUV 3XO

स्कोडा कुशाक एक अफोर्डेबल प्रीमियम SUV है, जिसमें 10-इंच टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एंबियंट लाइटिंग मिलती है. यह 1.0L और 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 13.17 लाख रुपये है.  

  Skoda Kushaq

फॉक्सवैगन टाइगुन एक क्रॉसओवर SUV है, जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल डिस्प्ले और 10-इंच टचस्क्रीन मिलता है. यह 1.0L और 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसकी शुरुआती कीमत 13.84 लाख रुपये है.  

Volkswagen Taigun

MG Windsor एक EV SUV है, जिसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक सीट्स मिलती हैं. यह 38kWh बैटरी पैक और 134bhp पावर के साथ 331km की रेंज देती है. इसकी कीमत 15.03 लाख से शुरू होती है.  

MG Windsor

होंडा सिटी एक सेडान है, जिसमें 8-इंच टचस्क्रीन, ADAS और सनरूफ मिलता है. इसमें 1.5L पेट्रोल इंजन (119bhp) दिया गया है, जो 6-स्पीड MT और 7-स्पीड CVT के साथ आता है. शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये है.  

Honda City

मारुति अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन, बड़ा केबिन और कंफर्टेबल सीटिंग मिलती है. यह 1.5L पेट्रोल (102bhp) और CNG (87bhp) इंजन में आती है. इसकी शुरुआती कीमत 10.29 लाख रुपये है.  

 Maruti Ertiga

अगर दमदार फीचर्स चाहिए तो XUV 3XO और Nexon बेस्ट ऑप्शन हैं. अफोर्डेबल प्रीमियम SUV के लिए कुशाक और टाइगुन सही रहेंगे. EV के शौकीनों के लिए MG Windsor बेहतरीन चॉइस हो सकती है.  

 कौन-सी SUV आपके लिए बेस्ट है?