ये हैं एशिया की सबसे बड़ी डकैतियां, रकम सुन दंग हो जाएंगे!

02 Nov 2024

Tejaswita Upadhyay

साइबर हैकर्स ने बांग्लादेश बैंक से लगभग $81 मिलियन चुराए, जिसे फिलीपींस के बैंकिंग सिस्टम में ट्रांसफर किया गया.

फरवरी 2016-बांग्लादेश बैंक डकैती

इस बैंक डकैती में चोरों ने $31 मिलियन चुराए, और आज तक इस मामले का खुलासा नहीं हो पाया.  

दिसंबर 2004-टोक्यो का सेंचुरी बैंक डकैती (जापान)

हथियारबंद डकैतों ने कराची एयरपोर्ट के गोदाम से $6.7 मिलियन कीमत का सोना और नकदी लूटा.

मई 2015-कराची हवाई अड्डा डकैती (पाकिस्तान)

एक एटीएम हैकिंग योजना के जरिए अपराधियों ने $5 मिलियन चोरी किए. चोरी में विदेशी नागरिक शामिल थे.

मार्च 2013-रैफल्स प्लेस एटीएम हैकिंग (सिंगापुर)

बगदाद स्थित इस बैंक से आतंकियों ने लगभग $282 मिलियन की चोरी की, जो अब तक का सबसे बड़ा कैश चोरी था.

दिसंबर 2007-अल अरब बैंक डकैती (इराक)

इस डकैती में लुटेरों ने मशहूर ज्वेलरी स्टोर से $4.5 मिलियन मूल्य के हीरे और आभूषण लूटे.

अगस्त 2008-लौ फू शान ज्वेलरी डकैती (हांगकांग)

हथियारबंद चोरों ने कोलकता के एसबीआई की कैश वैन से ₹3.8 करोड़ नकद लूटा और फरार हो गए.

सितंबर 2018- एसबीआई डकैती (भारत)

दिल्ली में एक एटीएम वैन से डकैतों ने लगभग ₹5 करोड़ की नकदी चुराई और पुलिस को चुनौती दी.

अक्टूबर 2011 - दिल्ली एटीएम वैन डकैती (भारत)

इस हाई-प्रोफाइल डकैती में चोरों ने काशीदा शहर से $3 मिलियन की कीमत के हीरे और कीमती गहने लूटे.

नवंबर 1992 - काशीदा, जापान ज्वेलरी डकैती