ये हैं IPL 2025 के सबसे सस्ते खिलाड़ी  

25 March 2025

VIVEK SINGH

प्रिंस यादव को LSG ने सिर्फ ₹30 लाख में खरीदा. यह ऑलराउंडर अपनी तेज गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं. सस्ती कीमत में इतनी काबिलियत मिलना टीम के लिए एक बढ़िया सौदा है.  

  प्रिंस यादव (Lucknow Super Giants) - ₹30 लाख

सूर्यांश शेडगे को पंजाब किंग्स ने ₹30 लाख में शामिल किया है. बल्लेबाजी में उनकी आक्रामकता और मिडिल ऑर्डर को स्थिरता देने की काबिलियत उन्हें खास बनाती है. पंजाब ने उन्हें भविष्य के स्टार के तौर पर चुना है.  

 सूर्यांश शेडगे (Punjab Kings) - ₹30 लाख

मुशीर खान एक होनहार ऑलराउंडर हैं, जिनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में काबिलियत है. पंजाब किंग्स ने उन्हें बेहद कम कीमत में अपनी टीम का हिस्सा बनाया, जिससे टीम को बैलेंस और डेप्थ दोनों मिलते हैं.  

मुशीर खान (Punjab Kings) - ₹30 लाख

राज बावा की ऑलराउंड क्षमता ने मुंबई इंडियंस का ध्यान खींचा. ₹30 लाख में खरीदे गए इस युवा खिलाड़ी में गेंदबाजी के साथ-साथ दमदार हिटिंग की क्षमता भी है. बावा ने अंडर-19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

 राज बावा (Mumbai Indians) - ₹30 लाख  

अनिकेत वर्मा की गेंदबाजी में एक्सपर्ट है, जिससे वह किसी भी वक्त मैच का रुख बदल सकते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें सस्ते में खरीदा है, लेकिन उनका टैलेंट भविष्य में टीम के लिए बड़ा फायदा पहुंचा सकता है. 

 अनिकेत वर्मा (Sunrisers Hyderabad) - ₹30 लाख

कृष्णन श्रीजित एक होनहार विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस ने ₹30 लाख में खरीदा है. उनकी विकेटकीपिंग में तेजी और बल्लेबाजी में स्थिरता है. श्रीजित टीम को बैकअप विकेटकीपर और मिडिल ऑर्डर बैट्समैन के रूप में विकल्प देते हैं.  

कृष्णन श्रीजित (Mumbai Indians) - ₹30 लाख

आकाश सिंह अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. LSG ने उन्हें सिर्फ ₹30 लाख में खरीदा, जो एक शानदार सौदा है. आकाश के पास शुरुआती ओवरों में विकेट लेने की क्षमता है, जिससे टीम को शुरुआती बढ़त मिलती है.  

आकाश सिंह (Lucknow Super Giants) - ₹30 लाख

शेख रशीद एक टैलेंटेड बल्लेबाज हैं, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने ₹30 लाख में अपने साथ जोड़ा. अंडर-19 क्रिकेट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 

शेख रशीद (Chennai Super Kings) - ₹30 लाख