इश्यू साइज के हिसाब से ये हैं देश के सबसे बड़े IPO/FPO

16 Oct 2024

यतींद्र लवानिया 

हुंडई मोटर्स ने भारतीय बाजार से 27870.16 करोड़ रुपये जुटाने के आईपीओ पेश किया है. हालांकि, इसका प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है. 

हुंडई 

 भारत सरकार की महारत्न कंपनी एलआईसी ने बाजार से 21008 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 2022 में आईपीओ पेश किया था. कंपनी लॉस के साथ लिस्ट हुई थी.

एलआईसी

अडानी एंटरप्राइजेज ने जनवरी 2023 में 20,000 करोड़ का एफपीओ पेश किया था. इसे करीब 1.2 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. लेकिन, कंपनी ने इसे रद्द कर निवेशकों के पैसे लौटा दिए थे.

अडानी एंटरप्राइजेज

इस देश की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी पेटीएम ने बाजार से 18300 करोड़ रुपये जुटाने के लिए नवंबर 2021 में आईपीओ पेश किया था. इसकी लिस्टिंग 27% लॉस के साथ हुई थी.

पेटीएम

देश की  तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने बाजार से 18,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए इसी साल अप्रैल में एफपीओ पेश किया था. शेयर करीब 19 फीसदी गेन के साथ लिस्ट हुए थे.

वोडाफोन आइडिया

भारत सरकार की महारत्न कंपनी कोल इंडिया ने बाजार से  15199 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 2010 में आईपीओ पेश किया. इसे करीब 40% का लिस्टिंग गेन मिला था. .

कोल इंडिया

इस देश के सबसे बड़े निजी बैंकों में शामिल यश बैंक ने बाजार से 15,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 2020 में एफपीओ पेश किया. 

यश बैंक

अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस पावर ने बाजार से  11,563 रुपये जुटाने के लिए 2008 में आईपीओ पेश किया, शेयर करीब 17% लॉस में लिस्ट हुए. 

रिलायंस पावर

 भारत सरकार की कंपनी जीआईसी आरई ने बाजार से 11563 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 2008 मे आईपीओ पेश किया. कंपनी के शेयर लॉस में लिस्ट हुए.

जीआईसी आरई