ये हैं दुनिया की सबसे गहरी नदियां, क्या भारत में भी है कोई

   12 April 2025

Satish Vishwakarma

धरती पर मौजूद नदियां पारिस्थितिकी तंत्र के लिए बेहद जरूरी हैं. हर नदी की अपनी बायोडाइवर्सिटी होती है, जिससे नदी में और उसके आसपास कई जीव-जंतु रहते हैं. तो क्या आप जानते हैं कि दुनिया की 10 सबसे गहरी नदियां कौन-कौन सी हैं?

दुनिया की सबसे गहरी नदियां

यह अफ्रीका की दूसरी सबसे लंबी नदी है. खास बात यह है कि यह भूमध्य रेखा को दो बार पार करने वाली एकमात्र नदी है.

 कांगो नदी  

यह नदी 10 देशों से होकर बहती है, जो दुनिया की किसी भी दूसरी नदी से अधिक है.

डेन्यूब नदी  

यह एशिया की सबसे लंबी नदी है. इस पर बना थ्री गॉर्जेस बाँध दुनिया की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना है. 

यांग्त्जी नदी  

आयतन के लिहाज से यह दुनिया की सबसे बड़ी और लंबाई के लिहाज से दूसरी सबसे लंबी नदी है. यह ब्राजील, पेरू, बोलिविया, कोलंबिया और इक्वाडोर से होकर बहती है.

 अमेजन नदी  

हडसन घाटी दुनिया की सबसे बड़ी पानी के नीचे की घाटियों में से एक है.

 हडसन नदी  

यह मीठे पानी की स्टिंगरे का सबसे बड़ा घर है. यहां दुनिया की सबसे ज्यादा मीठे पानी की मछलियां पाई जाती हैं.

 मेकोंग नदी  

इस नदी पर स्थित विक्टोरिया फॉल्स दुनिया के सबसे बड़े झरनों में से एक है. 

 जाम्बेजी नदी  

यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी नदी है. इसे अमेरिका की ‘रीढ़’ भी कहा जाता है, क्योंकि कनाडा और अमेरिका के बीच अधिकांश व्यापार इसी नदी के माध्यम से होता है. 

 मिसिसिपी नदी