28 March 2025
Satish Vishwakarma
क्या आप जानते हैं कि देश के वे स्कूल जहां की फीस लाखों में है? यहां की फीस इतनी ज्यादा है कि कई लोगों के अच्छी-खासी जॉब के पैकेज के बराबर होती है. आइए जानते हैं वे कौन से हैं.
शिमला के खूबसूरत हिल स्टेशन में स्थित यह एक बोर्डिंग स्कूल हैं यहां की सालाना फीस 4.1 से 4.8 लाख रुपये के बीच है.
बिशप कॉटन स्कूल, शिमला
यह स्कूल बिड़ला परिवार द्वारा स्थापित किया गया है. इसकी सालाना फीस लगभग 3 लाख रुपये के करीब है.
विद्या निकेतन बिड़ला पब्लिक स्कूल
यह एक गर्ल्स स्कूल है, जो छात्राओं को शैक्षणिक और सामाजिक रूप से बेहतर बनाने पर जोर देता है. इसकी सालाना फीस लगभग 8.5 लाख रुपये है.
वेलहम गर्ल्स स्कूल, देहरादून
बैंगलोर स्थित इस इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई के लिए अभिभावकों को करीब 9 लाख रुपये प्रति वर्ष खर्च करने पड़ते हैं.
स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल, बैंगलोर
यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्कूल है, जहां इंटरनेशनल करिकुलम लागू किया गया है. इस स्कूल की सालाना फीस करीब 10 लाख रुपये है.
इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल, मुंबई
अजमेर स्थित यह ऐतिहासिक बोर्डिंग स्कूल भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है. इसकी वार्षिक फीस 15 लाख रुपये तक है.
मेयो कॉलेज, अजमेर
नीलगिरि पहाड़ियों में स्थित यह स्कूल शानदार सुविधाओं से लैस है. यहां ग्रेड के अनुसार सालाना फीस 6 से 15 लाख रुपये तक है.
गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल, ऊटी