ये हैं दुनिया के सबसे महंगे कार ब्रांड्स, जानें किस नंबर पर है टाटा और मारुति

07 Oct 2024

devesh pandey

कंपनियों के मार्केट कैप के हिसाब से ग्लोबल स्टैटिक्स ने टॉप 15 कारों का आंकड़ा जारी किया है, जिसमें अगस्त 2024 तक दुनिया की सबसे महंगी कार कंपनियों को उनके मार्केट कैप के हिसाब से लिस्ट किया है, इनमें टाटा और मारुति  13 और 14 वें नंबर पर हैं.

किस नंबर पर है टाटा मोटर्स

कंपनियों के मार्केट कैप के हिसाब से सबसे ज्यादा वैलुएबल कंपनी टेस्ला है. जिसका मार्केट कैप अगस्त तक 70,600 करोड़ रुपये के करीब था.

टेस्ला

मार्केट कैप के हिसाब से टोयोटा कंपनी दूसरे नंबर पर है. जिसका मार्केट कैप अगस्त 2024 तक 24,400 करोड़ रुपये के करीब था.

टोयोटा 

लग्जरी कारों की लिस्ट में अगला नाम फेरारी का है. इसका मार्केट कैप 8,380 करोड़ के करीब था.

फेरारी

इस लिस्ट में मर्सिडीज बेंज कार पांचवें नंबर पर है. इसका मार्केट कैप अगस्त 2024 तक 7,230 करोड़ रुपये था.

मर्सिडीज बेंज 

टॉप वैलुएबल कारों की लिस्ट में बीएमडब्ल्यू कार 7 वें नंबर पर है.

BMW कार

इस लिस्ट में 13 वें नंबर पर टाटा मोटर्स है. इसका मार्केट कैप अगस्त 2024 तक 4,770 करोड़ रुपये तक था. इस लिस्ट भारत की यह पहली कंपनी है

टाटा मोटर्स

मारुति सुजुकी भी 14 वें नंबर पर है. इसका मार्केट कैप अगस्त तक 4580 करोड़ रुपये था.

मारुति सुजुकी