09 Oct 2024
devesh pandey
इस त्योहारी में कार कंपनियां. लोगों को लुभाने के लिए ऑफर तो ला ही हैं. इसके साथ ही नई गाड़ियां भी लॉन्च कर रही हैं. आइए आपको बताते हैं अपकमिंग कारों के बारे में.
एमजी ग्लॉस्टर कार इसे महीने लॉन्च होने वाली है. अनुमान के मुताबिक, यह कार 15 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती है. इसकी शुरुआती कीमत 39.50 लाख रहने की उम्मीद है.
BYD Seagull कार भी इसे महीने 15 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती है. इसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है.
Hyundai Tucson 2024 कार भी इसी महीने लॉन्च होने वाली है. कार की कीमत करीब 30 लाख रुपये रहने का अनुमान है.
Lotus Emira एक लग्जरी कार है. यह 15 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती है. इसकी कीमत 1.70 स 2 करोड़ के बीच रहने का अनुमान है.
मारुति की Maruti Dzire 2024 कार भी जल्द लॉन्च होने वाली है. इस कार की कीमत करीब 6.70 लाख रुपये होगी.