28 Aug 2024
vinayak singh
pic credit: PTI/gettyimages
एचसीएल टेक के CEO, सी विजयकुमार को पिछले साल 84.16 करोड़ रुपये सैलरी मिली थी.
रवि कुमार सिंगिसेट्टी ने 12 जनवरी 2023 को कॉग्निजेंट की कमान संभाली थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल उन्हें 186 करोड़ रुपये का वेतन मिला था.
एमफैसिस के CEO और निदेशक नितिन राकेश ने वित्त वर्ष 2023 में 59.2 करोड़ रुपये सैलरी से कमाए थे.
इंफोसिस के CEO, सलिल पारेख ने पिछले साल सैलरी से 56 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
कोफोर्ज के CEO, सुधीर सिंह की इनकम पिछले साल 34 करोड़ रुपये थी.
टेक महिंद्रा के पूर्व CEO, सीपी गुरनानी पिछले दो दशक से जुड़े हुए थे. 2023 में पद छोड़ने से पहले उनकी सैलरी 32 करोड़ रुपये थी.
TCS के पूर्व CEO और प्रबंध निदेशक, राजेश गोपीनाथन को वित्त वर्ष 2023 में 29.61 करोड़ रुपये की सैलरी मिली थी.