ये हैं भारत के सबसे अमीर राज्य, जानें टॉप पर कौन

   11 April 2025

VIVEK SINGH

महाराष्ट्र ने राष्ट्रीय GDP में 13.3% का योगदान दिया है, जिससे यह भारत का सबसे अमीर राज्य बनता है. यहां की प्रति व्यक्ति आय 150.7% रही है, जो देश के औसत से काफी अधिक है.

 महाराष्ट्र   

तमिलनाडु की प्रति व्यक्ति आय 171.1% रही, जो देश में सबसे अधिक है. GDP में इसका योगदान 8.9% है. औद्योगिक और आईटी सेक्टर इसकी अर्थव्यवस्था को मजबूती देते हैं.

   तमिलनाडु  

उत्तर प्रदेश ने 8.4% के योगदान के साथ देश की GDP में बड़ा रोल निभाया. हालांकि प्रति व्यक्ति आय 50.8% है, लेकिन इसकी बड़ी जनसंख्या आर्थिक विकास में सहायक है.

  उत्तर प्रदेश  

कर्नाटक का GDP में योगदान 8.2% है. बेंगलुरु जैसे टेक हब इसकी आर्थिक रीढ़ हैं. आईटी, स्टार्टअप और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हैं.

  कर्नाटक  

गुजरात ने 2022-23 में राष्ट्रीय GDP में 8.1% का योगदान दिया. यहां का औद्योगिक आधार, विशेष रूप से मैन्युफैक्चरिंग और पोर्ट व्यापार, इसकी आर्थिक ताकत है.

गुजरात

पश्चिम बंगाल का GDP में योगदान 5.6% रहा. यहां की प्रति व्यक्ति आय 83.7% रही. कोलकाता, बंदरगाह और कृषि आधारित गतिविधियां इसकी आर्थिक नींव बनाती हैं.

   पश्चिम बंगाल ?

राजस्थान ने 5.0% का योगदान देश की GDP में किया. इसकी प्रति व्यक्ति आय 91.2% है. पर्यटन, खनिज और हैंडीक्राफ्ट्स इसकी आर्थिक पहचान हैं.

  राजस्थान  

हालांकि उपरोक्त सूची में शामिल नहीं था, लेकिन तेलंगाना का तेजी से बढ़ता GDP और तकनीकी विकास इसे शीर्ष अमीर राज्यों में शामिल करता है. IT हब हैदराबाद इसका केंद्र बिंदु है.

   तेलंगाना