02 Nov 2024
Pradyumn Thakur
भारत में कई ऐसे अमीर घराने है जो पूरी दुनिया में लग्जरी के मामले उन्हें टक्कर देते है.
ऐसे में आज हम जानते है कि भारत के टॉप 5 सबसे अमीर राज्य कौन से है
मुंबई भारत का सबसे अमीर शहर है, जिसका जीडीपी लगभग 310 अरब डॉलर है और यह भारत की जीडीपी में 6.16% का योगदान करता है.
इस लिस्ट में नई दिल्ली दूसरे नंबर पर है. यहां की जीडीपी लगभग 293.6 अरब डॉलर है. यह भारत की जीडीपी में 4.94% का योगदान करता है.
कोलकाता तीसरे नंबर पर है. कोलकता की जीडीपी लगभग 150 अरब डॉलर है. यह भारत की जीडीपी में 1.05% का योगदान करता है.
बेंगलुरु चौथे नंबर पर है. यहां की जीडीपी लगभग 110 अरब डॉलर है. यह भारत की जीडीपी में 1.87% का योगदान करता है.
इस लिस्ट में चेन्नई पांचवें नंबर पर है. यहां की जीडीपी लगभग 78.6 अरब डॉलर है. यह भारत की जीडीपी में 1.12% का योगदान करता है.