04 Jan 2024

SATISH VISHWAKRMA

 ये हैं दुनिया के सबसे महंगे घर, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप!

हमें खुद का घर सबसे कीमती लगता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया के सबसे महंगे घर कितने कीमती होंगे? आइए जानते हैं विश्व के कुछ सबसे महंगे घर और उनकी अनोखी कीमतें.

सबसे महंगा 

यह घर इंग्लैंड की रानी का है और इसकी अनुमानित कीमत 2.9 बिलियन डॉलर है. इस पैलेस में 775 कमरे, 78 बाथरूम और 92 ऑफिस हैं. यह अब तक का सबसे महंगा घर है.

बकिंघम पैलेस, लंदन

भारत में स्थित यह घर दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है. इस घर के मालिक भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी हैं. इसकी कीमत 1 से 2 बिलियन डॉलर के बीच है, और इसमें 6 मंजिलों का कार गैराज भी है.

एंटीलिआ टॉवर, मुंबई

यह घर ब्राजील के सबसे धनी परिवार का है. इसमें 11 बेडरूम, 14 बाथरूम और 50 एकड़ में फैला हुआ बगीचा है. इसकी कीमत लगभग 750 मिलियन डॉलर है.

 विला लियोपोल्डा, फ्रांस  

लंदन में स्थित यह महल करीब 90,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसकी कीमत लगभग 450 मिलियन डॉलर है. यह घर अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है.

 विंटनहर्स्ट, लंदन  

यह 18,000 वर्ग फुट का घर बेल्जियम के राजा का है. यह सचमुच एक शाही स्थान है और इसकी कीमत लगभग 410 मिलियन डॉलर है.

विला लेस सेड्रेस, फ्रांस

यह घर 63 एकड़ में फैला है और अमेरिका का सबसे महंगा घर है. इसमें 29 बेडरूम, 35 बाथरूम, 3 किचन, 3 स्विमिंग पूल और एक प्राइवेट थिएटर भी है. इसकी कीमत लगभग 249 मिलियन डॉलर है.

फेयर फील्ड, न्यूयॉर्क