19 Oct 2024
Pradyumn Thakur
इस लिस्ट में पहले स्थान पर कैथे पैसिफिक एयरवेज (Cathay Pacific Airways) है. ये एयरवेज हांगकांग की है.
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है कतर एयरवेज (Qatar Airways) है. यह एयरवेज कतर की है.
वहीं तीसरे स्थान पर है सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) है. यह अपनी आरामदायक सीटों और स्वादिष्ट भोजन के लिए जानी जाती है.
इस सूची में चौथे स्थान पर है जापान एयरलाइंस (Japan Airlines) है.
पांचवें स्थान पर है एएनए अल निप्पॉन एयरवेज (ANA All Nippon Airways) है. यह एयरवेज जापान की है.
लिस्ट में छठे स्थान पर है क्वांटास एयरवेज (Qantas Airways) है. यह एयरवेज ऑस्ट्रेलिया की है.
सातवें स्थान पर है इमिरेट्स (Emirates) है. Emirates एयरवेज संयुक्त अरब अमीरात का है.