17 Oct 2024
Shashank Srivastava
जॉइनिंग फीस और वार्षिक चार्ज के बिना क्रेडिट कार्ड मिलना काफी मुश्किल है. लेकिन कुछ ऐसे बैंक हैं जो बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड मुहैया करा रही हैं.
इन क्रेडिट कार्ड को लेने के बाद न ही कोई जॉइनिंग फी कटेगा और न ही कोई ईयरली चार्ज. सिंपल भाषा में बोलें तो लाइफटाइम फ्री.
आगे की स्लाइड्स में संबंधित बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के आधार पर हमने कुछ बैंकों की सूची बनाई है.
ICICI बैंक का प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम के लिए फ्री है. इसपर ग्राहक को हर 100 रुपये के स्पेंड पर 2 पॉइंट भी मिलते हैं.
ICICI बैंक का यह क्रेडिट कार्ड अमेजन पे के नाम से मिलता है. इसको अप्लाई करने के लिए ग्राहक को किसी तरह की जॉइनिंग या एनुअल फीस देने की जरूरत नहीं है. इससे इतर बैंक कई तरह के ऑफर भी देती है.
Kotak का 811 DreamDifferent क्रेडिट कार्ड भी इस सूची में शामिल है. ये कार्ड भी हर 100 रुपये की ऑनलाइन स्पेंड पर 4 रिवार्ड पाइंट देती है. इसके अलावा भी बैंक कई दूसरे ऑफर्स भी देते हैं.
IDFC बैंक का फर्स्ट क्रेडिट कार्ड भी लाइफटाइम फ्री लेबल के साथ आता है. इसमें ग्राहक को कई तरह के स्पेंड पर रिवार्ड पाइंट्स मिलते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा का प्राइम क्रेडिट कार्ड भी ग्राहकों को बगैर किसी अतिरिक्त शुल्क के मिलता है. इसमें भी ग्राहक को अलग-अलग स्पेंड पर कई रिवार्ड पाइंट मिलते हैं.
यस बैंक का प्रोस्पेरिटी परचेज क्रेडिट कार्ड जीरो जॉइनिंग और एनुअल फीस के साथ आता है. इस्तेमाल को लेकर लगने वाले चार्ज की जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है.