ये बैंक दे रहे हैं लाइफटाइम के लिए फ्री क्रेडिट कार्ड, देखें पूरी सूची!

17 Oct 2024

Shashank Srivastava

जॉइनिंग फीस और वार्षिक चार्ज के बिना क्रेडिट कार्ड मिलना काफी मुश्किल है. लेकिन कुछ ऐसे बैंक हैं जो बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड मुहैया करा रही हैं.

फ्री क्रेडिट कार्ड

इन क्रेडिट कार्ड को लेने के बाद न ही कोई जॉइनिंग फी कटेगा और न ही कोई ईयरली चार्ज. सिंपल भाषा में बोलें तो लाइफटाइम फ्री. 

जीरो जॉइनिंग और एनुअल फीस

आगे की स्लाइड्स में संबंधित बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के आधार पर हमने कुछ बैंकों की सूची बनाई है.

कहां से मिली जानकारी?

ICICI बैंक का प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम के लिए फ्री है. इसपर ग्राहक को हर 100 रुपये के स्पेंड पर 2 पॉइंट भी मिलते हैं.

ICICI Bank

ICICI बैंक का यह क्रेडिट कार्ड अमेजन पे के नाम से मिलता है. इसको अप्लाई करने के लिए ग्राहक को किसी तरह की जॉइनिंग या एनुअल फीस देने की जरूरत नहीं है. इससे इतर बैंक कई तरह के ऑफर भी देती है.

Amazon Pay ICICI Bank

Kotak का 811 DreamDifferent क्रेडिट कार्ड भी इस सूची में शामिल है. ये कार्ड भी हर 100 रुपये की ऑनलाइन स्पेंड पर 4 रिवार्ड पाइंट देती है. इसके अलावा भी बैंक कई दूसरे ऑफर्स भी देते हैं.

Kotak Mahindra Bank

IDFC बैंक का फर्स्ट क्रेडिट कार्ड भी लाइफटाइम फ्री लेबल के साथ आता है. इसमें ग्राहक को कई तरह के स्पेंड पर रिवार्ड पाइंट्स मिलते हैं.

IDFC FIRST Bank

बैंक ऑफ बड़ौदा का प्राइम क्रेडिट कार्ड भी ग्राहकों को बगैर किसी अतिरिक्त शुल्क के मिलता है. इसमें भी ग्राहक को अलग-अलग स्पेंड पर कई रिवार्ड पाइंट मिलते हैं.

Bank of Baroda

यस बैंक का प्रोस्पेरिटी परचेज क्रेडिट कार्ड जीरो जॉइनिंग और एनुअल फीस के साथ आता है. इस्तेमाल को लेकर लगने वाले चार्ज की जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

Yes Bank