07, April 2025
Pradyumn Thakur
देश और दुनिया में कई नए-नए कार लॉन्च होते है. कई मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बना लेते है तो कोई पूरी तरीके से फेल हो जाता है.
ऐसे में आइए आपको बताते है कि वो कौन सी कार है जो ग्लोबल मार्केट में तो हिट हो गई, लेकिन भारत में फेल हो गई.
यह कार साल 2011 में मार्केट में आई थी. लेकिन भारतीय बाजार में अपनी जगह नहीं बना पाया. महंगी होने की वजह से फेल हुई.
डैटसन गो प्लस भी भारत में ज्यादा नहीं चली. डैटसन गो प्लस को लोगों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया.
जहां एक तरफ सिट्रोन डीएस दुनिया में हिट थी पर भारतीय बाजार में लोगों को ये पसंद नहीं आई. हालांकि, सिट्रोन डीएस का डिजाइन अच्छा था.
किजाशी की कीमत ने इसे नाकाम बना दिया. ये कारें विदेश में चलीं, लेकिन भारत में असफल रहीं. महंगाई और कम डिमांड ने इन्हें पीछे छोड़ दिया.