23 March 2025
Satish Vishwakarma
जब देश के कई शहरों में प्रदूषण के कारण सांस लेना मुश्किल हो रहा है, तब कुछ जगहें अब भी ताजी और शुद्ध हवा से भरपूर हैं. यहां हम आपको 5 ऐसे शहरों के बारे में बता रहे हैं, जहां AQI 30 से भी कम है, यानी यहां की हवा बिल्कुल साफ है.
तूतीकोरिन भारत का सबसे कम AQI वाला शहर है. यह अपने समुद्री तटों और ऐतिहासिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. समुद्र के किनारे होने के कारण यहां की हवा एकदम शुद्ध रहती है.
तूतीकोरिन, तमिलनाडु (AQI: 19)
हरी-भरी पहाड़ियों में बसा कुर्ग प्राकृतिक सुंदरता और शांति का प्रतीक है. यहां की हवा में कॉफी और मसालों की सुगंध घुली होती है, जो इसे और खास बनाती है.
कुर्ग, कर्नाटक (AQI: 21)
आईटी हब बेंगलुरु ने सभी को चौंकाया है. महानगर होने के बावजूद यहां हरियाली और ताजगी बरकरार है. शहर का AQI स्तर करीब 22 है, जो इसे अन्य बड़े शहरों से अलग बनाता है.
बेंगलुरु, कर्नाटक (AQI: 22)
फ्रेंच वास्तुकला और समुद्री हवा से भरपूर पुडुचेरी एक अनोखा अनुभव देता है. यहां की हवा की गुणवत्ता भी काफी अच्छी है, और AQI स्तर मात्र 24 है.
पुडुचेरी (AQI: 24)
आध्यात्मिकता और प्रकृति का संगम रामनाथपुरम में देखने को मिलता है. समुद्र के किनारे बसे इस शहर की हवा ताजी और शुद्ध है, और यहां का AQI 25 है.
रामनाथपुरम, तमिलनाडु (AQI: 25)
Air Quality Index (AQI) के अनुसार, 0-50: बेहतरीन हवा 51-100: संतोषजनक 101-200: सामान्य 201-300: खराब 301-400: बहुत खराब 401-500: गंभीर स्थिति
AQI का मतलब
अपने शहर की AQI जानने के लिए नियमित रूप से AQI मॉनिटरिंग ऐप्स या सरकारी वेबसाइट चेक करें.
आपकी हवा कितनी साफ है?