गुमनाम से ग्लोबल तक, जिनका नाम भी नहीं सुना था आज छा गईं ये कंपनियां

4 Oct 2024

DEVESH PANDEY

 कॉर्बन फाइनेंस, सीबी इनसाइट्स  और ब्लूमबर्ग  ने  दुनिया के टॉप यूनीकॉर्न की लिस्ट जारी की है, जिसमें दुनिया के टॉप 10 यूनिकॉर्न कंपनियां शामिल हैं. यूनीकॉर्न कंपनियां वो होती हैं, जिनकी वैल्यू  1 बिलियन डॉलर होती है.

कैसे पता चला

byteDance चीन की  कंपनी है. टॉप यूनीकॉर्न की लिस्ट में पहले नंबर पर है. इसकी टोटल वैल्यू  करीब 18,656,250 करोड़ रुपये है.

बाइट डांस

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्पेस एक्स है.यह एलन मस्क की कंपनी है. इसकी टोटल वैल्यू 1,650,000 करोड़ रुपये है.

स्पेस एक्स

टॉप Unicorn की लिस्ट में अगला नाम ओपन एआई का है. इस कंपनी की टोटल वैल्यू 12,922,500 करोड़ रुपये है.

OpenAI

इस कंपनी की टोटल वैल्यू करीब 577,500 करोड़ रुपये की है.

Stripe

सिंगापुर की इस कंपनी की वैल्यू करीब 544,500 रुपये है.

SHEIN

इस लिस्ट में अगला नाम Revolut का है. इस कंपनी की वैल्यू करीब 371,250 करोड़ रुपये है.

Revolut

इस स्टॉर्टअप  की वैल्यू करीब 354,750 करोड़ रुपये है.

Databricks

इस स्टॉर्ट अप की टोटल वैल्यू करीब 255,750 करोड़ रुपये की है.

Fanatics

इस लिस्ट में अगला नाम  आस्ट्रेलिया की कंपनी Canva  का है. इसकी मार्केट वैल्यू 206,250 करोड़ रुपये है.

Canva

Chime यूएस बेस्ड कंपनी है. इस कंपनी की वैल्यू भी करीब 206, 250 करोड़ रुपये है.  

Chime