6 March 2025
Vivek singh
उत्तर कोरिया में टूरिज्म सख्त सरकारी कंट्रोल में है. हर टूरिस्ट के साथ एक सरकारी गाइड होता है, और छोटे नियम तोड़ने पर भी गंभीर सजा हो सकती है. स्वतंत्र यात्रा की अनुमति नहीं है, और फोटोग्राफी भी सीमित है.
ईरान के ऐतिहासिक स्थलों और मेहमान नवाजी लोगों के बावजूद, कुछ देशों के नागरिकों को केवल गाइडेड टूर के जरिए ही आने की अनुमति है. राजनीतिक तनाव और सुरक्षा चिंताओं के कारण टूरिज्म प्रभावित रहता है.
ईरान
भूटान अपनी संस्कृति और पर्यावरण को बचाने के लिए टूरिज्म को नियंत्रित करता है. यहां आने के लिए टूरिज्मों को आधिकारिक टूर ऑपरेटर के माध्यम से बुकिंग करनी पड़ती है और डेली फीस देना होता है.
भूटान
सऊदी अरब में टूरिज्म को लेकर कई सख्त नियम हैं. शराब पर प्रतिबंध है, महिलाओं को मर्यादित पोशाक पहननी होती है, और गैर-मुसलमानों के लिए मक्का-मदीना में प्रवेश वर्जित है.
सऊदी अरब
वेनेजुएला में एंजेल फॉल्स जैसी सुंदर जगहें हैं, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता, अपराध और आर्थिक संकट इसे खतरनाक बना देते हैं. कई देश अपने नागरिकों को यहां यात्रा न करने की सलाह देते हैं.
वेनेजुएला
म्यांमार में सैन्य संघर्ष और मानवाधिकार मुद्दों के कारण टूरिज्म प्रतिबंधित रहता है. कई इलाकों में यात्रा पर रोक है, और इंटरनेट सेंसरशिप भी आम है, जिससे यात्रा मुश्किल हो जाती है.
म्यांमार
तुर्कमेनिस्तान में टूरिज्मों को केवल सरकारी गाइड के साथ ही यात्रा करने की अनुमति है. यहां वीजा प्राप्त करना कठिन है, और कड़ी निगरानी के कारण यात्रियों को असहज महसूस हो सकता है.
तुर्कमेनिस्तान
अफ्रीका का यह देश सुंदर रेगिस्तानों और वन्यजीवों का घर है, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता और सुरक्षा चिंताओं के कारण यहां टूरिज्म बहुत कठिन है. बुनियादी सुविधाओं की भी कमी है.
चाड