ये देश भारतीय को देते हैं ई-वीजा, 3 दिनों में बनकर हो जाता है तैयार

07 Dec

Bankatesh kumar

वीजा संबंधी झंझटों से निपटना बहुत मुश्किल होता है.खासकर तब जब आप आखिरी समय में यात्रा की योजना बना रहे हैं.

यात्रा की योजना बना रहे हैं

लेकिन क्या होगा अगर आप अपनी उड़ान और अन्य बुकिंग करने से ठीक पहले ई-वीज़ा प्राप्त कर सकें?

ई-वीज़ा 

अगर आप साल के अंत में विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे गंतव्य बताएंगे, जहां आप आखिरी समय में बुकिंग कर सकते हैं.

 बुकिंग कर सकते हैं

 क्योंकि ये देश भारतीय पासपोर्ट धारकों को बहुत ही जल्द ई-वीज़ा प्रदान करते हैं.

ई-वीज़ा प्रदान करते हैं

जापान अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. इस देश के लिए ई-वीजा प्राप्त करना बहुत आसान है. जापान 5 से 10 दिन में ई-वीजा दे देता है.यहां का ई-वीज़ा 90 दिनों के लिए वैध होता है.

90 दिनों के लिए वैध

इसी तरह आप न्यूज़ीलैंड जाने के लिए वीजा अप्लाई करते हैं, तो 4 हफ्ते में आपको वीजा मिल जाएगा.न्यूज़ीलैंड के वीजा की वैधता एक साल की है. लेकिन आप वहां 180 दिन ही ठहर सकते हैं.

180 दिन ही ठहर सकते हैं

बात अगर सींगापुर की करें, तो यह देश 3 से 5 दिन में ही पर्यटकों को वीजा दे देता है. यह देश  व्यापार और पर्यटन का केंद्र है. यहां का ई-वीजा 30 दिनों के लिए वैध है.

30 दिनों के लिए वैध है

दुबई से भी आपको 3 से 5 दिनों के अंदर वीजा मिल जाएगा. यह एकल-प्रवेश ई-वीज़ा प्रदान करता है जो 30 दिनों के लिए वैध होता है.

5 दिनों के अंदर वीजा मिल जाएगा

वहीं, फिलीपींस से 10 से 15 दिनों में वीजा मिल जाएगा. ई-वीज़ा 30 दिनों के लिए वैध है.वर्तमान में केवल एकल-प्रवेश ई-वीज़ा उपलब्ध है, जो किसी व्यक्ति को फिर से देश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देता है

एकल-प्रवेश ई-वीज़ा