15 Oct 2024
vinayak singh
अपने GDP का सबसे ज्यादा हिस्सा नॉर्वे अपनी शिक्षा पर खर्च करता है. नॉर्वे अपने GDP का 6.8 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करता है.
शिक्षा पर सबसे ज्यादा खर्च करने के मामले में दूसरे स्थान पर डेनमार्क है. डेनमार्क अपनी GDP का 6.7 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करता है.
स्वीडन शिक्षा पर खर्च करने के मामले में तीसरे स्थान पर है. स्वीडन अपने GDP का 6.3 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करता है.
बेल्जियम अपने देश में अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए अपने GDP का एक बड़ा हिस्सा खर्च करता है. बेल्जियम अपने GDP का कुल 6.2 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करता है.
इस सूची में कनाडा का भी नाम है, जो अपनी शिक्षा पर अच्छा खासा निवेश करता है. कनाडा अपने GDP का 5.9 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करता है.
कनाडा के बाद इस सूची में ऑस्ट्रिया का स्थान आता है. ऑस्ट्रिया अपने GDP का 5.6 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करता है.
दुनिया का पावर हाउस अमेरिका भी अपने GDP का एक बड़ा हिस्सा शिक्षा पर खर्च करता है. अमेरिका अपने GDP का कुल 5.0 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करता है.
अमेरिका के बाद जर्मनी का स्थान आता है. जर्मनी अपने GDP का 4.9 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करता है.