इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार पर इन कंपनियों का है दबदबा

06 Dec 2024

Shashank Srivastava

Electric Vehicles का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीदारी में भी काफी इजाफा हुआ है. 

EV के बढ़ते खरीदार

वाहन पोर्टल के अनुसार, नवंबर में कंपनियों के सेल्स और मार्केट शेयर के आधार पर भारत के लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रांड की सूची तैयार की है.

मार्केट पर दबदबा

लिस्ट में ओला इलेक्ट्रिक का नाम सबसे ऊपर है. नवंबर के महीने में इस कंपनी ने कुल 29,191 यूनिट्स बेचे हैं. वहीं मार्केट शेयर 24.55 फीसदी है.

Ola Electric

टीवीएस का मार्केट शेयर 22.68 फीसदी है. कंपनी ने केवल नवंबर महीने में 26,871 यूनिट्स की बिक्री की है.

TVS

बजाज ने नवंबर महीने में कुल 26,163 गाड़ियों की बिक्री की है. वहीं इसका मार्केट शेयर 22 फीसदी है.

Bajaj

10.71 फीसदी की मार्केट शेयर वाली Ather इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है. कंपनी ने नवंबर में कुल 12,741 यूनिट्स को बेचा है.

Ather

इस लिस्ट में हीरो पांचवें पायदान पर है. 6.16 फीसदी मार्केट शेयर वाली इस कंपनी ने नवंबर में कुल 7,309 यूनिट्स की बिक्री की है.

Hero

ग्रीव्स ने नवंबर महीने में कुल 4,468 यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी का मार्केट शेयर 3.76 फीसदी है.

Greaves

बिहार की इस कंपनी का मार्केट शेयर 1.68 फीसदी है. वहीं नवंबर महीने में कंपनी ने कुल 1,994 यूनिट्स की बिक्री की है.

Revolt

नवंबर में 1,878 यूनिट्स की बिक्री के साथ ये कंपनी आठवें पायदान पर है. Bgauss का मार्केट शेयर 1.58 फीसदी है.

Bgauss

कंपनी ने नवंबर महीने में 1,095 यूनिट्स की बिक्री की है, इसके साथ ही इसका मार्केट शेयर 0.92 फीसदी है.

Kinetic Green

इस सूची में आखिरी पायदान पर Lectrix आती है. कंपनी का मार्केट शेयर 0.83 फीसदी है वहीं इसने नवंबर में कुल 991 यूनिट्स की बिक्री की है.

Lectrix