06 Dec 2024
Shashank Srivastava
Electric Vehicles का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीदारी में भी काफी इजाफा हुआ है.
वाहन पोर्टल के अनुसार, नवंबर में कंपनियों के सेल्स और मार्केट शेयर के आधार पर भारत के लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रांड की सूची तैयार की है.
लिस्ट में ओला इलेक्ट्रिक का नाम सबसे ऊपर है. नवंबर के महीने में इस कंपनी ने कुल 29,191 यूनिट्स बेचे हैं. वहीं मार्केट शेयर 24.55 फीसदी है.
टीवीएस का मार्केट शेयर 22.68 फीसदी है. कंपनी ने केवल नवंबर महीने में 26,871 यूनिट्स की बिक्री की है.
बजाज ने नवंबर महीने में कुल 26,163 गाड़ियों की बिक्री की है. वहीं इसका मार्केट शेयर 22 फीसदी है.
10.71 फीसदी की मार्केट शेयर वाली Ather इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है. कंपनी ने नवंबर में कुल 12,741 यूनिट्स को बेचा है.
इस लिस्ट में हीरो पांचवें पायदान पर है. 6.16 फीसदी मार्केट शेयर वाली इस कंपनी ने नवंबर में कुल 7,309 यूनिट्स की बिक्री की है.
ग्रीव्स ने नवंबर महीने में कुल 4,468 यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी का मार्केट शेयर 3.76 फीसदी है.
बिहार की इस कंपनी का मार्केट शेयर 1.68 फीसदी है. वहीं नवंबर महीने में कंपनी ने कुल 1,994 यूनिट्स की बिक्री की है.
नवंबर में 1,878 यूनिट्स की बिक्री के साथ ये कंपनी आठवें पायदान पर है. Bgauss का मार्केट शेयर 1.58 फीसदी है.
कंपनी ने नवंबर महीने में 1,095 यूनिट्स की बिक्री की है, इसके साथ ही इसका मार्केट शेयर 0.92 फीसदी है.
इस सूची में आखिरी पायदान पर Lectrix आती है. कंपनी का मार्केट शेयर 0.83 फीसदी है वहीं इसने नवंबर में कुल 991 यूनिट्स की बिक्री की है.