गर्मियों में फेमस हैं ये हिल स्टेशन, फिर भी न करें यहां जाने की गलती

   12 April 2025

Satish Vishwakarma

अगर आप गर्मियों में कहीं घूमने की तलाश में हैं और चाहते हैं कि कोई ऐसी जगह मिले जहां की वादियाँ खूबसूरत हों, वातावरण शांत हो और मौसम ठंडा बना रहे, तो भारत के कुछ ऐसे हिल स्टेशनों पर बिल्कुल न जाएं जहां गर्मियों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है.

भीड़-भाड़ वाले हिल स्टेशन

अक्सर ऐसा होता है कि हम गर्मियों की छुट्टियों के लिए बिना सोच-विचार किए किसी हिल स्टेशन का चुनाव कर लेते हैं, लेकिन वहां पहुंचने पर पता चलता है कि भारी भीड़, लंबी कतारें और होटल बुकिंग की समस्याओं ने पूरी यात्रा का मजा किरकिरा कर दिया.

इन हिल स्टेशनों पर होती है सबसे ज्यादा भीड़

भारत में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है, विशेष रूप से उत्तर भारत में, हम ठंडी जगहों की तलाश में रहते हैं. लेकिन गर्मियों में भीड़-भाड़ से दूर शांत और सुकून भरी जगह की तलाश जरूरी है.

गर्मियों की छुट्टियाँ यहां मनाने से बचें

भारत के सबसे फेमस हिल स्टेशनों में से एक शिमला, गर्मियों में अत्यधिक भीड़ का सामना करता है. इस कारण यहां ट्रैफिक जाम आम बात है और होटल पूरी तरह से बुक रहते हैं.

 शिमला

मनाली गर्मियों में पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. यहाँ रोहतांग दर्रा और सोलंग घाटी में भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे शांति से घूमना मुश्किल हो जाता है.

 मनाली

चाय के बागानों और झीलों के लिए प्रसिद्ध ऊटी, गर्मियों में पर्यटकों से खचाखच भरा रहता है. डोडाबेट्टा पीक और ऊटी झील के पास भारी यातायात होता है, जिससे सुकून का अनुभव बाधित होता है.

ऊटी

ठंडी जलवायु के कारण नैनीताल गर्मियों में पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है. लेकिन पार्किंग की समस्या और होटल की ओवरबुकिंग यात्रा का आनंद कम कर देती है.

 नैनीताल

मुन्नार एक शांत और खूबसूरत जगह है, लेकिन गर्मियों में यहां भी भीड़ लग जाती है. चाय के बागानों का सुकून भरा अनुभव पर्यटकों की भीड़ के कारण कम हो सकता है, और होटल भी फुल हो जाते हैं.

मुन्नार

समुद्र तटों, नाइटलाइफ और बीच शैक्स के लिए प्रसिद्ध गोवा गर्मियों में भीड़भाड़ वाला रहता है. साथ ही तेज गर्मी के कारण बाहरी गतिविधियों का आनंद लेना मुश्किल हो जाता है.

गोवा

"पहाड़ों की रानी" कहे जाने वाली मसूरी में गर्मियों के दौरान भारी पर्यटक भीड़ उमड़ती है. इसके चलते यातायात जाम, माल रोड पर भीड़ और केम्पटी फॉल्स जैसे आकर्षणों पर लंबा इंतजार करना पड़ता है. 

मसूरी