02 April 2025
Pradyumn Thakur
बाप बड़ा न भईया सबसे बड़ा रुपया और उससे भी बड़ा है नोटों पर छपे मॉन्यूमेंट्स का इतिहास. ऐसे में आइए जानते है.
10 रुपए के नोट पर कोणार्क का सूर्य मंदिर है. यह ओडिशा में है. यह मंदिर 13वीं सदी में तैयार हुआ था. इसे रथ के आकार में बनाया गया है.
20 रुपए के नोट पर एलोरा की गुफाएं हैं. यह महाराष्ट्र में हैं. इसमें कैलाश मंदिर है. यह दुनिया का सबसे बड़ा पत्थर का ढांचा है.
50 रुपए के नोट पर हम्पी का पत्थर का रथ है. यह कर्नाटक में है. यह विट्ठला मंदिर का हिस्सा है. इसे संगीतमय खंभों के लिए जाना जाता है.
100 रुपए के नोट पर रानी की वाव है. यह गुजरात के पाटन में है. यह एक सुंदर बावड़ी है जो 11वीं सदी में बनाई गई थी.
200 रुपए के नोट पर सांची का स्तूप है जो मध्य प्रदेश में है. यह बौद्ध स्मारक है जो अशोक के समय से शुरू हुआ था.
500 रुपए के नोट पर दिल्ली का लाल किला है. इसे शाहजहां ने साल 1639 में बनवाया था. हर साल 15 अगस्त को यहां तिरंगा फहराया जाता है.