17 December 2024
Pratik Waghmare
बजाज अलायंज सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनी है. हर 10,000 क्लेम्स पर इसे 3 शिकायतें मिलीं, जो सबसे कम हैं. ये डेटा 2021-24 का है. 20 से कम शिकायतें आदर्श मानी जाती हैं.
एचडीएफी ईआरजीओ के हर 10,000 क्लेम्स पर केवल 7 शिकायतें दर्ज हुईं. इसका मतलब यह कंपनी भी बेहत प्रदर्शन कर रही है. बता दें कि बीमा इंडस्ट्री में औसतन हर 10,000 क्लेम्स पर 23 शिकायतें आती हैं.
युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के हर 10 हजार क्लेम्स पर केवल 8 शिकायतें आती है, इस हिसाब से ये तीसरी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनी बनती है.
युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के हर 10 हजार क्लेम्स पर केवल 8 शिकायतें आती है, इस हिसाब से ये तीसरी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनी बनती है.
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के हर 10 हजार क्लेम्स पर केवल 9 शिकायतें मिलती हैं. यह कंपनी भी क्लेम्स देने में बेहतर है क्योंकि शिकायतें कम है.
टाटा एआईजी इंश्योरेंस के हर 10 हजार क्लेम्स पर 11 शिकायतें दर्ज होती हैं जो इसे क्लेम्स सेटल करने के मामले में बेहतर कंपनी बनाती है.
नावी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली कंपनी है. नावी हेल्थ इंश्योरेंस ने सबसे ज्यादा 163 शिकायतें दर्ज कीं हैं जो कि बहुत बुरा रिकॉर्ड है.
स्टार हेल्थ क्लेमस सेटल करने के मामले में काफी खराब साबित होती है क्योंकि इसे हर 10 हजार क्लेम्स पर 46 शिकायतें मिलीं हैं. यह आंकड़ा काफी खराब है.
हर 10 हजार क्लेम्स पर नीवा बुपा को 43 शिकायतें और Care Health Insurance को 36 शिकायतें मिलीं हैं. ये दोनों कंपनियों का प्रदर्शन भी खराब रहा है.
एसबीआई जनरल को हर 10 हजार क्लेम्स पर 20 शिकायतें मिलीं, वहीं कोटक जनरल इंश्योरेंस को 17 शिकायतें मिलीं हैं. यह सारा डेटा 2021-24 के बीच का है.