क्लेम देने में बेस्ट हैं ये बीमा कंपनियां, जानें टॉप-5 कौन

17 December 2024

Pratik Waghmare

बजाज अलायंज सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनी है. हर 10,000 क्लेम्स पर इसे 3 शिकायतें मिलीं, जो सबसे कम हैं. ये डेटा 2021-24 का है. 20 से कम शिकायतें आदर्श मानी जाती हैं.  

Bajaj Allianz

एचडीएफी ईआरजीओ के हर 10,000 क्लेम्स पर केवल 7 शिकायतें दर्ज हुईं. इसका मतलब यह कंपनी भी बेहत प्रदर्शन कर रही है. बता दें कि बीमा इंडस्ट्री में औसतन हर 10,000 क्लेम्स पर 23 शिकायतें आती हैं.

HDFC ERGO

युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के हर 10 हजार क्लेम्स पर केवल 8 शिकायतें आती है, इस हिसाब से ये तीसरी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनी बनती है.

United India Insurance

युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के हर 10 हजार क्लेम्स पर केवल 8 शिकायतें आती है, इस हिसाब से ये तीसरी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनी बनती है.

United India Insurance

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के हर 10 हजार क्लेम्स पर केवल 9 शिकायतें मिलती हैं. यह कंपनी भी क्लेम्स देने में बेहतर है क्योंकि शिकायतें कम है. 

ICICI Lombard 

टाटा एआईजी इंश्योरेंस के हर 10 हजार क्लेम्स पर 11 शिकायतें दर्ज होती हैं जो इसे क्लेम्स सेटल करने के मामले में बेहतर कंपनी बनाती है.

Tata AIG Insurance

नावी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली कंपनी है. नावी हेल्थ इंश्योरेंस ने सबसे ज्यादा 163 शिकायतें दर्ज कीं हैं जो कि बहुत बुरा रिकॉर्ड है.

Navi Health Insurance

स्टार हेल्थ क्लेमस सेटल करने के मामले में काफी खराब साबित होती है क्योंकि इसे हर 10 हजार क्लेम्स पर 46 शिकायतें मिलीं हैं. यह आंकड़ा काफी खराब है. 

Star Health

हर 10 हजार क्लेम्स पर नीवा बुपा को 43 शिकायतें और Care Health Insurance को 36 शिकायतें मिलीं हैं. ये दोनों कंपनियों का प्रदर्शन भी खराब रहा है.

Niva Bupa

एसबीआई जनरल को हर 10 हजार क्लेम्स पर 20 शिकायतें मिलीं, वहीं कोटक जनरल इंश्योरेंस को 17 शिकायतें मिलीं हैं. यह सारा डेटा 2021-24 के बीच का है.

SBI General