किसी जन्नत से कम नहीं हैं उत्तराखंड की ये जगहें

   04 April 2025

Satish Vishwakarma

अगर आप दिल्ली की भीड़-भाड़, ट्रैफिक और ऑफिस की भागदौड़ से ब्रेक लेना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक बेहतरीन ऑप्शन के बारे में बताएंगे. यह ट्रिप सिर्फ 6-7 घंटे की है और आपको पूरी तरह से सुकून और आनंद देगा.

दिल्ली से उत्तराखंड

आरामदायक और खूबसूरत सफर के लिए नैनीताल से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती. यह दिल्ली के सबसे नजदीकी पहाड़ी इलाकों में से एक है. आप चाहे तो कैब से जाएं या खुद ड्राइव करके, सफर यादगार रहेगा.

रोड ट्रिप का मजा

अपने सफर के दौरान भीमताल पर एक छोटा सा ब्रेक लेना न भूलें. इस झील के किनारे बैठकर चाय की चुस्कियां लेना एक अनोखा अनुभव होगा.

भीमताल झील

नोएडा की भीड़-भाड़ से दूर नैनी झील का शांत नजारा आपको तरोताजा कर देगा. यहां आप नाव की सवारी कर सकते हैं या बस किनारे बैठकर पानी को निहार सकते हैं, जिससे सारा स्ट्रेस गायब हो जाएगा.

नैनी झील का सुकून

अगर आपको ऊंचाई पर जाने का शौक है, तो टिफिन टॉप जरूर जाएं. हल्की-फुल्की ट्रेकिंग के बाद यहां से दिखने वाला व्यू एकदम जादुई लगता है. 

टिफिन टॉप

अगर आप ज्यादा भीड़ से बचना चाहते हैं, तो सैरियाताल जाएं. यह एक छोटी लेकिन बेहद खूबसूरत झील है, जहां आप प्रकृति के बीच रिलैक्स कर सकते हैं.

सैरियाताल

केबल कार से स्नो व्यू पॉइंट तक का सफर रोमांच से भरा होता है. यहां से बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियां देखने का मजा ही अलग है. 

स्नो व्यू पॉइंट

अगर आप नेचर और वाइल्डलाइफ लवर हैं, तो नैनीताल जू जरूर जाएं. यहां हिमालयी मोनाल, काले भालू और कई दुर्लभ जानवर देखने को मिलते हैं. 

नैनीताल जू