IPL 2025 से पहले इन खिलाड़ियों ने की शादी, देखें तस्वीरें

17 March 2025

Satish Vishwakarma

हर साल आईपीएल से पहले कोई न कोई खिलाड़ी शादी के बंधन में जरूर बंधता है और उनकी शादियां खूब चर्चा में रहती हैं. इस बार भी आईपीएल शुरू होने वाला है, तो आइए जानते हैं कि इस बार मैच शुरू होने से पहले कौन-कौन से खिलाड़ी शादी के बंधन में बंधे हैं.   

IPL से पहले खिलाड़ियों की शादियां  

कुछ खिलाड़ियों ने अपनी गर्लफ्रेंड को जीवनसाथी बनाया है, तो कुछ ने घरवालों की पसंद से ब्याह रचाया है. 

 अपनी मनपसंद से की शादी  

IPL 2025 से पहले शादी करने वाले सबसे बड़े खिलाड़ी राशिद खान हैं. उन्होंने 3 अक्टूबर 2024 को काबुल में निकाह किया.  

राशिद खान  

विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो डेविड मिलर ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड से शादी की है.   

डेविड मिलर 

भारतीय क्रिकेटरों में वेंकटेश अय्यर ने भी IPL 2025 से पहले शादी कर ली. उन्होंने KKR के साथ IPL 2024 का खिताब जीतने के तुरंत बाद शादी किया. 

वेंकटेश अय्यर  

चेतन सकारिया भी IPL 2025 में KKR से जुड़े हैं. उन्हें उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर 75 लाख रुपये में खरीदा गया है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मेघना जामबूचा से शादी की है.

चेतन सकारिया  

मोहसिन खान ने 11 नवंबर 2024 को शादी की. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को IPL 2025 में LSG ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा है.   

मोहसिन खान  

हरप्रीत ब्रार IPL 2025 से पहले शादी वाले क्लब में शामिल होने वाले सबसे लेटेस्ट सदस्य हैं. उन्होंने मॉली संधू से शादी की है.   

हरप्रीत ब्रार