03 April 2025
Satish Vishwakarma
अगर मैं आपसे कहूं कि क्या आप स्मार्टफोन के बिना रह सकते हैं? तो हमें यह असंभव लगेगा क्योंकि आज के टेक्नोलॉजी के दौर में यह हमारी जरूरतों को पूरा करने का एक महत्वपूर्ण साधन बन चुका है. लेकिन मेटा (Meta) ने एक नया इनोवेशन लाया है, जो स्मार्टफोन की जगह ले सकता है.
Fill in some text
यह नया डिवाइस स्मार्टफोन की जगह लेने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कि इसमें क्या खासियत है.
स्मार्टफोन के भविष्य में नया कदम
Ray-Ban ब्रांडिंग के साथ आने वाला यह स्मार्ट चश्मा न सिर्फ देखने के लिए है, बल्कि आपके रोजमर्रा के डिजिटल कामों को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.
स्मार्ट चश्मा
यह स्मार्ट ग्लासेज सिंगल डिस्प्ले के साथ आएंगे, जो दाएं लेंस के नीचे लगा होगा. इसमें Android-पावर्ड कंप्यूटर हार्डवेयर होगा.
ये हैं इसकी खासियत
इसमें एक खास Gesture Band दिया गया है, जो हाथ की मसल मूवमेंट को पहचानकर स्मार्टफोन जैसे टास्क करने में मदद करेगा.
क्या है खास?
यह बैंड उंगलियों की हरकतों को समझ सकता है, जिससे स्क्रॉलिंग और ऐप्स को कंट्रोल करना आसान हो जाएगा.
कैसे करेगा काम?
इन स्मार्ट ग्लासेज में Meta AI की मदद से वॉइस कमांड द्वारा मैसेज टाइप और भेज सकते हैं, जिससे स्मार्टफोन की जरूरत कम हो सकती है.
वॉइस कमांड से करें मैसेज
इसमें मैप्स, कैमरा और मैसेजिंग ऐप्स का सपोर्ट होगा, लेकिन अभी कोई अलग ऐप स्टोर उपलब्ध नहीं होगा.
कैमरा से लेकर मैसेजिंग ऐप्स तक
Google Glass के मुकाबले इसका डिस्प्ले नीचे की ओर होगा, जिससे स्क्रीन देखना ज्यादा सुविधाजनक रहेगा.
Google Glass से बेहतर क्यों?