2 Sep 2024
Pradyumn Thakur
नए स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह होता है. सितंबर महीने में एप्पल समेत कई स्मार्टफोन कंपनियां नई सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में हैं. Credits: Getty Images
iPhone की नई सीरीज का इंतजार इस महीने खत्म होने वाला है. iPhone 16 इंटेलिजेंट फीचर्स के साथ, 9 सितंबर 2024 को लॉन्च की जाएगी. इसमें iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max मॉडल शामिल होंगे. कीमत पिछले iPhone 15 सीरीज से थोड़ी ज्यादा हो सकती है.
Samsung के स्मार्टफोन को लेकर लोगों के बीच अलग क्रेज रहता है. Samsung Galaxy S23 FE की अपार सफलता के बाद, Samsung Galaxy S24 FE इस महीने लॉन्च होना है. इसमें 6.6 से 6.7 इंच की स्क्रीन हो सकती है.
Motorola 9 सितंबर को भारत में एक नया फ्लिप स्मार्टफोन, Moto Razr 50 लॉन्च करने के लिए तैयार है. भारत में Razr 50 की कीमत लगभग 40,000 रुपये हो सकती है.
Moto Razr 50 Flip में 50MP + 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी शूटर होगा. बैटरी 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,200mAh की होगी.
Vivo शक्तिशाली प्रोसेसर वाला किफायती स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है. इसकी कीमत 30,000 रुपये के आसपास होगी. इसमें Sony IMX 921 के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है.
पिछले महीने अगस्त में भारत और दुनिया के बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए गए. इनमें Google Pixel 9 सीरीज, MIL-810H सर्टिफिकेशन वाला Motorola Edge 50, OnePlus Open Apex Edition समेत कई स्मार्टफोन शामिल थे.