दुनिया के फार्मा सेक्टर पर राज करते हैं एपीआई बनाने वाले दुनिया के ये टॉप देश

14 Oct 2024

यतींद्र लवानिया

करीब 40% बाजार हिस्सेदारी के साथ चीन एक्टिव फार्मास्यूटिकल इन्ग्रीडिएंट (एपीआई) उत्पादन में शीर्ष पर है. हालांकि, चीनी एपीआई की गुणवत्ता को लेकर अक्सर सवाल उठते हैं. 

चीन

भारत एपीआई के उत्पादन में करीब 30% की हिस्सेदारी के दुनिया में दूसरा बड़ा देश है. लेकिन, भारी स्थानीय खपत के चलते भारत को चीन से आयात भी करना पड़ता है. 

भारत

वैश्विक एपीआई उत्पादन में करीब 12% हिस्सेदारी के साथ अमेरिका इस मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है.

अमेरिका

तकनीकी तौर पर बेहद उन्नत जर्मनी करीब 8% हिस्सेदारी के साथ एपीआई उत्पादन में दुनिया का चौथा बड़ा देश है.

जर्मनी

जापान की वैश्विक एपीआई उत्पादन में हिस्सेदारी करीब 6% है. हालांकि, जापानी एपीआई को गुणवत्ता के लिहाज से  श्रेष्ठ माना जाता है.

जापान

फ्रांस दुनिया के कुल एपीआई उत्पादन में करीब 5% की हिस्सेदारी रखता है. मजबूत रासायनिक उद्योग से एपीआई  निर्माण में मदद मिलती है.

फ्रांस

स्विट्जरलैंड वैश्विक एपीआई उत्पादन में करीब 4% की हिस्सेदारी रखता है. हालांकि, उच्च श्रम लागत और छोटे बाजार की वजह से उत्पादन में पिछड़ा है.

स्विट्जरलैंड

ब्रिटेन की एपीआई उत्पादन में हिस्सेदारी करीब 4% है. चिकित्सा व दवा निर्माण में उन्नत तकनीक इसकी ताकत है, लेकिन छोटा बाजार और महंगा श्रम चुनौती है.

ब्रिटेन

वैश्विक एपीआई उत्पादन में करीब 3% की हिस्सेदारी रखने वाला इटली भी तकनीकी आधार पर उन्नत है, लेकिन लागत और खपत के मामले में भारत-चीन से पिछड़ जाता है.

इटली