घर खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो इन बातों का रखे ख्याल!

07  Oct 2024

Tejaswita Upadhyay

घर खरीदने से पहले अपनी वित्तीय स्थिति और बजट को समझें

बजट तय करें

ऐसी जगह का चयन करें जो भविष्य की सुविधाओं और विकास की दृष्टि से उपयुक्त हो.

लोकेशन पर ध्यान दें

बिल्डर की प्रतिष्ठा और निर्माण की गुणवत्ता की अच्छे से जांच करें.

निर्माण की गुणवत्ता

प्रॉपर्टी के सभी कानूनी दस्तावेज और मंजूरी की पुष्टि करें.

लीगल चेक करें

आसपास के घरों की कीमतों और रियल एस्टेट ट्रेंड्स की जानकारी लें.

बाजार रिसर्च करें

सही बैंक और इंटरेस्ट रेट चुनकर लोन की योजना बनाएं.

लोन और ईएमआई प्लान

पानी, बिजली, पार्किंग, स्कूल, और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखें.

आवश्यक सुविधाएं