ट्रेन की टिकट पर लिखा ये कोड बताएगा बर्थ कंफर्म होगी या नहीं!

25 Oct 2024

Shashank Srivastava

भारत में हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. यहीं वजह है कि भारतीय रेल का नेटवर्क यूएस, रूस और चीन के बाद विश्व में चौथे स्थान पर है.

भारतीय रेलवे

देशभर में 8,000 से ज्यादा स्टेशन हैं. जाहिर सी बात है कि लोगों का आना-जाना बड़े स्तर पर होता है.

बड़ा नेटवर्क

बड़े नेटवर्क के बाद भी कई बार लोगों का टिकट कंफर्म नहीं होता. ऐसे में यात्री की टिकट या तो कैंसिल हो जाती है या फाइन देना पड़ता है.

टिकट का कंफर्म नहीं होना

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके टिकट में लिखे कोड की मदद से आप जान सकते हैं कि टिकट कंफर्म होने की संभावना कितनी है.

कोड बताएगा संभावना

इसका मतलब जनरल वेटिंग लिस्ट होता है. अगर आपके टिकट पर ये लिखा है तो कंफर्मेशन की संभावना अधिक है.

GNWL

रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट. अगर आपके टिकट पर ये कोड लिखा है तो जीएनडब्ल्यूएल की तुलना में इसमें कंफर्मेशन की संभावना कम है.

RLWL

ये कोड उस टिकट पर लिखा जाता है जो ट्रेन लंबी दूरी तय करती है. इसका मतलब भी टिकट कंफर्मेशन की कम संभावना को दर्शाता है.

PQWL

तत्काल टिकट लेने के दौरान जब वेटिंग मिल जाती है तब टिकट कोड में ये लिखा हुआ आता है. इस तरह के टिकट में भी कंफर्मेशन की संभावना काफी कम होती है.

TQWL