07 Nov 2024
Pratik Waghmare
EdelGive-Hurun हर साल भारत के टॉप दानवीरों की लिस्ट जारी करती है. इस साल दानवीरों ने कुल 8,783 करोड़ का दान किया है.
शिव नादर और परिवार ने ₹2,153 करोड़ दान दिया. ये पैसा शिक्षा और कला-संस्कृति के सेक्टर में लगेगा.
HCL के फाउंडर शिव नादर पिछले 3 साल से सबसे बड़े डोनर रहे हैं. शिव नादर औसतन हर दिन 5.9 करोड़ का दान करते हैं.
इस साल मुकेश अंबानी और परिवार ने ₹407 करोड़ का दान किया है.
बजाज परिवार ने ₹352 करोड़ का दान किया, जो पिछले साल से 33% ज्यादा है.
कुमार मंगलम बिरला और परिवार ने ₹334 करोड़ का दान किया. ये शिक्षा, हेल्थ, महिला सशक्तिकरण और खेलों के लिए दान करते हैं.
गौतम अडानी और परिवार ने ₹330 करोड़ डोनेट किए. अडानी फाउंडेशन शिक्षा और स्किल डेवेलपमेंट में पर खर्च करता है.
नंदन नीलेकणी ने ₹307 करोड़ का दान किया.
कृष्णा शिवुकुला ने ₹228 करोड़ का दान IIT मद्रास को दिया, इससे कई रिसर्च प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट मिलेगा.