लग्जरी के मामले में ताज को भी टक्कर देता है ये होटल!

29 Oct 2024

Tejaswita Upadhyay

ताज होटल मुंबई की तुलना में लग्जरी और भव्यता में कई होटल उससे भी आगे माने जाते हैं.

यह होटल रॉयल राजस्थानी शैली और शानदार सुविधाओं के लिए मशहूर है, जो मेहमानों को शाही अनुभव कराता है.

द ओबेरॉय उदयविलास, उदयपुर

यह एक महलनुमा होटल है, जहां रॉयल्टी और भव्यता का मेल मिलता है. शाही मेहमानवाजी और राजसी माहौल इसे विशेष बनाता है.

रामबाग पैलेस, जयपुर

इस होटल में आधुनिक लग्जरी के साथ पारंपरिक भारतीय सजावट का अनूठा मिश्रण देखने को मिलता है.

द लीला पैलेस, नई दिल्ली

14वीं सदी के किले को बदलकर बनाए गए इस होटल में रॉयल्टी का अनुभव हर कोने में बसा है.

सिक्स सेंस फोर्ट, राजस्थान

शांत वातावरण और बेजोड़ लग्जरी के लिए जाना जाता है. यहां मेहमानों को बेहद खास सुविधाएं मिलती हैं.

अमनबाग, अलवर

समुद्र किनारे स्थित यह होटल भी लग्जरी और सर्विस में बेहतरीन माना जाता है और यह ताज को कड़ी टक्कर देता है.

द ओबेरॉय, मुंबई

पिछोला झील के बीचोबीच स्थित यह होटल अपने शानदार वास्तुशिल्प और रॉयल्टी अनुभव के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

द ताज लेक पैलेस, उदयपुर

ये होटल अपनी अनूठी सेवाओं और भव्यता के कारण ताज होटल को भी लग्जरी के मामले में पीछे छोड़ते हैं.

अगर आप लग्जरी का आनंद लेना चाहते हैं और आपका बजट लूज है तो ये होटल्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.