425 किलो सोना, इस भारतीय ने सरकारी स्कीम में कर दिया जमा

25 March 2025

Pradyumn Thakur

सोने की कीमतें इन दिनों आसमान छू रहे है. ऐसे में आम लोगों को एक किलो सोना खरीदना भी मुश्किल है.

आसमान छू रहे है सोने की कीमत

लेकिन 1965 की एक कहानी सुन कर आपका दिमाग हिल जाएगा.

हिल जाएगा दिमाग

इस व्यक्ति ने साल 1965 में 425 किलो सोना सरकारी स्कीम में निवेश कर दिया था.

इतना किया निवेश

इस सरकारी स्कीम का नाम नेशनल डिफेंस गोल्ड स्कीम है. ऐसे में आइए इस शख्स से बारें में विस्तार से बताते है.

नेशनल डिफेंस गोल्ड स्कीम

ये व्यक्ति हैदराबाद का निजाम था. उस वक्त ऐसा दावा किया जाता था कि हैदराबाद के निजाम ने साल 1965 में 5,000 किलो सोना दान किया था.

हैदराबाद का है निजाम

लेकिन RTI से पता चला कि ऐसा कोई दान नहीं हुआ. उन्होने मात्र 425 किलो सोना ही इस सरकारी स्कीम में जमा किया था.

नहीं हुआ ऐसा कोई दान

यह स्कीम साल 1965 में शुरू हुई थी. इसमें 6.5 फीसदी ब्याज मिलता था. उस समय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत थी.

साल 1965 में शुरू हुई थी स्कीम

प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने निजाम की तारीफ की थी. तिरुपति मंदिर ने भी 125 किलो सोना दान किया था.  

लाल बहादुर शास्त्री