25 Sep 2024
Yateendra Lawaniya
आईपीओ 25 सितंबर को लिस्टिंग के लिए खुला और पहले ही दिन 23 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया.
केआरएन के आईपीओ पर ग्रे मार्केट में खूब गर्मी है. इसके शेयर की 110% प्रीमियम पर भी मांग बनी हुई
इस कंपनी की बैलेंस शीट बेहद मजबूत है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का नेट प्रॉफिट 22% बढ़कर 39 करोड़ रुपये हो गया.
पिछले वित्तवर्ष में कंपनी का राजस्व साल-दर-साल आधार पर 25% बढ़कर 308 करोड़ रुपये पहुंच गया.
रिटेल कैटेगरी में आईपीओ में न्यूनतम निवेश के लिए 13,585 रुपये की जरूरत है. वहीं, एचएनआई कैटेगरी में 2 लाख जरूरी हैं.
इस आईपीओ के मौजूदा जीएमपी के हिसाब से लिस्टिंग 459 रुपये पर यानी 110% के प्रीमियम पर हो सकती है.
आईपीओ फिलहाल सब्सक्रिप्शन के लिए 27 सितंबर तक खुला है. इसकी लिस्टिंग 3 अक्टूबर को होनी है.
अगर आपको 220 रुपये पर आईपीओ में शेयर अलॉट होते हैं, तो जीएमपी के हिसाब से लिस्टिंग के दिन पैसा डबल हो सकता है.
केआरएन एसी और कूलिंग सिस्टम्स के लिए हीट पंप, फिन और तमाम उपकरण बनाती है. अपने क्षेत्र की यह अग्रणी कंपनी है.