ये है 2 लाख तक आने वाले दमदार बाइक, 100 की रफ्तार पकड़ने में लगता है मात्र इतना सेकंड

30 Sep 2024

Pradyumn Thakur

भारत में बाइक शौकीनों की कमी नहीं है. उनके पास अलग-अलग ब्रांड के बाईक के कलेक्शन होता है. ऐसे में आइए जानते कुछ ऐसे बाइक के बारे में जिसकी स्पीड सुन हिल जाएंगे.

बाइक का क्रेज

यह दुनिया की सबसे तेज मोटरसाइकिल है.इसकी स्पीड 400 किमी/घंटा है. जबकि 0-100 किमी/घंटा की गति मात्र 2.93 सेकंड में प्राप्त कर लेती है. भारत में 79.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है.

Kawasaki Ninja H2R

यह दुनिया की सबसे तेज मोटरसाइकिलों में दूसरे स्थान पर है. इसकी स्पीड 312 किलोमीटर प्रति घंटे की है. भारत में इसकी कीमत 16.90 लाख रुपये है.

Suzuki Hayabusa 312

डुकाटी सुपरलेगरा V4 तीसरे स्थान पर है. यह 300 किमी/घंटा से अधिक की गति तक पहुंच सकता है. इसकी कीमत 1.4 करोड़ रुपये है.

Ducati Superleggera V4

यह 300 किमी/घंटा से अधिक की गति प्राप्त कर सकता है. 0-100 किमी/घंटा की गति मात्र 3.1 सेकंड में प्राप्त कर सकता है. इसकी कीमत 35 लाख रुपये से शुरू होती है.

Kawasaki Ninja H2

यह बाइक 300 किमी/घंटा से से अधिक की स्पीड पकड़ सकता है. भारत में 69.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है.

Ducati Panigale V4

इसकी अधिकतम गति 314 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह मात्र 3.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है. भारत में बेस मॉडल के लिए 49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.

BMW M 1000