ये हैं बुलेट की कंपीटिटर बाइक, खरीदने से पहले चेक कर ले डिटेल

18 Nov  2024

Vinayak singh

होंडा जापान की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी है. Honda H’ness CB350 कई मोर्चों पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती है.

Honda H’ness CB350

जावा बुलेट की सबसे बड़ी कंपीटिटर है. इसकी Jawa Forty-Two और Yezdi Roadster, रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देती हैं.

Jawa

बेनेली एक इटैलियन मोटरसाइकिल ब्रांड है. Benelli Imperiale 400 एक दमदार बाइक है और रॉयल एनफील्ड को चुनौती देती है.

Benelli Imperiale 400

TVS भारत के दोपहिया वाहन उद्योग में एक महत्वपूर्ण कंपनी है. TVS Ronin, पावर के मामले में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देती है. इसमें 225 सीसी का इंजन दिया गया है.

TVS Ronin

बजाज भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी है. Bajaj Avenger Cruise 220 और Bajaj Avenger Street 220 जैसे मॉडल रॉयल एनफील्ड के बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.

Bajaj Avenger

यामाहा अपनी सुपर बाइक्स के लिए जानी जाती है. Yamaha MT-15 V2 को रॉयल एनफील्ड के विकल्प के तौर पर खरीदा जा सकता है.

Yamaha MT-15 V2

सुजुकी Gixxer 250 अपने आकर्षक डिजाइन और शक्तिशाली इंजन के लिए मशहूर है. यही खासियत इसे रॉयल एनफील्ड का मजबूत विकल्प बनाती है.

Suzuki Gixxer 250

अगर आप रॉयल एनफील्ड के विकल्प की तलाश में हैं, तो KTM 390 Duke एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. यह मोटरसाइकिल अपने डिजाइन और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है.

KTM 390 Duke