09 March 2025
Satish Vishwakarma
त्योहार के समय ट्रेन टिकट मिलना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप तत्काल टिकट जल्दी और आसानी से बुक कर सकते हैं.
तत्काल टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले IRCTC का ऐप डाउनलोड करें और उसमें पहले से ही लॉगिन कर लें.
IRCTC ऐप से करें बुकिंग
ऐसा करने से लॉगिन में समय बर्बाद नहीं होगा और आप जल्दी से बुकिंग कर पाएंगे. साथ ही, इंटरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए, ताकि पेमेंट प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत न हो.
पहले ही करें लॉगिन
टिकट बुकिंग के दौरान समय बचाने के लिए अपनी सभी जरूरी जानकारियां पहले से सेव कर लें. इससे बार-बार ट्रेन नंबर या रूट डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी और टिकट जल्दी बुक हो सकेगा.
जरूरी जानकारियां पहले से सेव करें
IRCTC ऐप के My Profile सेक्शन में मास्टर लिस्ट बनाकर यात्री विवरण पहले से भर सकते हैं, जिससे बुकिंग प्रक्रिया और भी तेज हो जाएगी.
ऐसे होगी बुकिंग प्रक्रिया तेज
टिकट बुकिंग के लिए UPI वॉलेट या डेबिट/क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें.
तेज भुगतान विकल्प चुनें
इंटरनेट बैंकिंग से भुगतान करने में समय लग सकता है क्योंकि उसमें लॉगिन, पासवर्ड और OTP जैसी प्रक्रियाएँ होती हैं. तेजी से भुगतान करने के लिए डिजिटल वॉलेट या कार्ड से पेमेंट करें, ताकि सीटें जल्द से जल्द कन्फर्म हो जाएं.
इंटरनेट बैंकिंग
अगर आप होली के लिए तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो इसके नियमों की जानकारी रखना जरूरी है. एसी क्लास की तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे से और स्लीपर क्लास की बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है.
तत्काल टिकट के नियम
अगर ऑनलाइन टिकट न मिले तो आप रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से ऑफलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं. ध्यान रहे कि त्योहार के समय स्टेशन पर भीड़ ज्यादा होती है.
ऑफलाइन बुकिंग का भी विकल्प अपनाएं