ऐसे चेक कर सकते है ऑनलाइन ट्रैफिक चालान

06 April 2025

Pradyumn Thakur

भारत में ट्रैफिक नियम सख्त हो गए है. ऐसे में आपको नियमों का खास ध्यान रखना चाहिए.

ट्रैफिक नियम

अगर आपका चालान कट गया है तो इन स्टेप को फॉलों करके आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते है.

इन स्टेप्स को करें फॉलो

सबसे पहले Parivahan e-challan पोर्टल पर जाएं.

इस पोर्टल पर जाएं

वहां अपनी गाड़ी का नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर या चालान नंबर डालें.

ये डिटेल भरें

कैप्चा कोड डालें और "Get Details" पर क्लिक करें. चालान की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी.

कैप्चा कोड डालें

इसमें नियम उल्लंघन का प्रकार तारीख और जुर्माने का अमाउंट दिखेगा. यदि आपका चालान बाकी है तो आप पेमेंट कर सकते हैं.

यहां दिखेगा डिटेल

पेमेंट के लिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI या डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते है.

इनका करें इस्तेमाल