आज हम आपको उस एयरपोर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दुनिया का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट माना गया है. इसकी शानदार आर्किटेक्चर के लिए इसे एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड भी मिला है.
इस एयरपोर्ट को हाल ही में 2024 के प्रिक्स वर्सेल्स इंटरनेशनल आर्किटेक्चर अवॉर्ड्स में दुनिया का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट घोषित किया गया है. इसकी डिजाइन और संरचना ने इसे इस सम्मान के योग्य बना दिया है.
अबू धाबी का जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट 2024 में प्रिक्स वर्सेल्स इंटरनेशनल आर्किटेक्चर अवार्ड्स में दुनिया का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट चुना गया है.
इस एयरपोर्ट को कोहन पेडरसन फॉक्स (KPF) ने डिजाइन किया है. इसकी लहरदार छत को अबू धाबी के रेगिस्तान से प्रेरणा लेकर बनाया गया है.
50 मीटर ऊंची एक्स-आकार की संरचना इसे न सिर्फ खूबसूरत बनाती है, बल्कि इसे पर्यावरणीय बदलावों के अनुकूल भी बनाती है.
एयरपोर्ट का टर्मिनल चार हिस्सों में बंटा है, जो अबू धाबी के समुद्र, रेगिस्तान, शहर और नखलिस्तान को दर्शाता है.
22 मीटर ऊंची कांच की संरचना सना अल नूर इस्लामी वास्तुकला और आधुनिक इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण है.
जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट अबू धाबी को एक प्रमुख हवाई यात्रा केंद्र बनाता है और वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान रखता है.
इसकी छत को हाल ही में हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल में भी दिखाया गया था.
एयरपोर्ट की डिजाइन पर्यावरण के अनुकूल है. यह सस्टेनेबल डेवलपमेंट के साथ खूबसूरती का बेजोड़ मेल है.