15 Oct 2024
Pradyumn Thakur
टैक्स किसी भी देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. बिना टैक्स के देश चलाना मुश्किल हो जाता है.
यूं तो हर चीज पर टैक्स, भारतीयों को खूब परेशान करती है, लेकिन भारत में ही सिक्किम ऐसा राज्य है, जहां इनकम टैक्स नहीं लगता है.
सिक्किम के निवासियों को अनुच्छेद 371(F) के तहत पूर्ण रूप से आयकर छूट का लाभ मिलता है.
टैक्स छूट का यह लाभ साल 1975 में राज्य के विलय समझौते से शुरू हुआ था.
आम तौर पर भारत में जिन लोगों की कमाई सीमा से ज़्यादा होती है, उन्हें टैक्स देना होता है.
सिक्किम एक अपवाद है, जहां करोड़ों कमाने वाले व्यक्ति भी किसी भी आयकर दायित्व से मुक्त हैं.