13 Feb 2025
satish vishwakarma
वैलेंटाइन वीक में गुलाब का महत्व बढ़ जाता है, गुलाब और प्रेम के बीच गहरा नाता है. गुलाब की खूबसूरती और इसकी महक इतनी गहरी होती है, कि कपल्स एक-दूसरे को इंप्रेस करने के लिए गुलाब का फूल देते हैं.
वैसे तो सामान्यतः गुलाब के फूल की कीमत वैलेंटाइन डे वीक पर बढ़ जाती है. नार्मली जो गुलाब 10 रुपये से 20 रुपये में बिकता है, इस दौरान उसकी कीमत 400 से 500 रुपये तक चली जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक गुलाब ऐसा भी है जिसकी कीमत करोड़ों में है?
जूलिएट रोज दुनिया का सबसे महंगा गुलाब है. यह बेहद रेयर माना जाता है और इसे उगाना बहुत मुश्किल होता है. बता दें कि गुलाब की ब्रीडिंग करने वाले मशहूर फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन ने जूलिएट रोज को कई गुलाबों से मिलाकर बनाया था.
पोलन नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक Apricot-Hued Hybrid नामक इस रेयर प्रजाति को बनाने में उन्हें 15 साल लग गए थे. 2006 में उन्होंने इसे 10 मिलियन पाउंड (करीब 90 करोड़ रुपये) में बेचा.
मौजूदा समय में इसकी कीमत 15.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में 1,38,33,68,063 रुपये है.
इस गुलाब की महक की बात करें तो इसमें हल्की-हल्की चाय की सुगंध होती है. इस फूल की खास बात यह भी है कि यह 3 साल तक नहीं मुरझाता है.
कुडुपल फ्लावर नाम का गुलाब भी दुनिया के महंगे फूलों में शुमार है. इसे भूतिया फूल के नाम से भी जाना जाता है. खास बात यह है कि कुडुपल फ्लावर सिर्फ रात को ही खिलता है. यह केवल श्रीलंका में पाया जाता है.
दुनियाभर में गुलाब की 150 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं और हजारों संकर किस्में भी उगाई जाती हैं. वहीं, दुनिया का सबसे पुराना गुलाब जर्मनी के हिल्डेसहाइम कैथेड्रल में पाया जाता है.