ये है दुनिया की सबसे ताकतवर करेंसी, इसके आगे डॉलर भी भरता है पानी

)08 Nov 2024

Devesh Pandey

क्या आपको पता है दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी कौन सी है? आइए हम आपको दुनिया की टॉप 10 सबसे मजबूत करेंसी के बारे में बताते हैं.

मजबूत करेंसी

कुवैती दिनार दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी है. यह डॉलर, पाउंड से भी मजबूत है. अभी एक कुवैती दिनार की वैल्यू 274.67 भारतीय रुपये के बराबर है.

कुवैती दिनार

बहरीनी दिनार दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. अभी एक बहरीनी दिनार की वैल्यू 222.18 रुपये के बराबर है.

बहरीनी दिनार

ओमानी रियाल दुनिया की तीसरे नंबर की सबसे मजबूत करेंसी है. एक ओमानी रियाल की वैल्यू 217.53 भारतीय रुपये के बराबर है.

ओमानी रियाल

जॉर्डनियर दिनार दुनिया की चौथे नंबर की सबसे मजबूत करेंसी है. एक जॉर्डनियन दिनार की वैल्यू 118.16 भारतीय रुपये के बराबर है.

जॉर्डनियन दिनार

जिब्राल्टर पाउंड पांचवें नंबर की सबसे मजबूत करेंसी है. एक जिब्राल्टर पाउंड की वैल्यू अभी 110.72 भारतीय रुपये के बराबर है.

जिब्राल्टर पाउंड

ब्रिटिश पाउंड सबसे मजबूत करेंसी की लिस्ट में छठे नंबर पर है. अभी एक ब्रिटिश पाउंड की वैल्यू 110.73 भारतीय रुपये के बराबर है.

ब्रिटिश पाउंड

केमैन आइलैंड डॉलर भी मजबूत करेंसी की लिस्ट में 7वें पायदान पर है. एक केमैन आइलैंड डॉलर की वैल्यू 100.54 भारतीय रुपये के बराबर है.

केमैन आइलैंड डॉलर 

स्विस फ्रैंक दुनिया की 8वें नंबर की सबसे मजबूत करेंसी है. एक स्विस फ्रैंक की वैल्यू 99.23 भारतीय रुपये के बराबर है.

स्विस फ्रैंक 

यूरो भी दुनिया की टॉप 10 करेंसी में शामिल है. एक यूरो की वैल्यू 93.28 भारतीय रुपये के बराबर है.

यूरो

अमेरिका की करेंसी यूएसडी है. यह दुनिया की 10वें नंबर की सबसे मजबूत करेंसी है. अभी एक डॉलर की वैल्यू 84.37 भारतीय रुपये के बराबर है.

यूनाइटेड स्टेट डॉलर