25 Oct 2024
Pradyumn Thakur
सभी देश अपने बजट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा सेना पर खर्च करते है. ऐसे में आइए जानते है किस देश की मिलिट्री कितने नंबर पर है.
अमेरिकी सेना दुनिया में पहले नंबर पर है. अमेरिकी सैन्य बल को शुरू से ही मजबूत माना जाता रहा है. अमेरिका की जीडीपी 22.67 लाख करोड़ डॉलर है.
रूस की सेना सबसे मजबूत है. वह इसमें रैंकिंग पर नंबर 2 पर है. रूस की जनसंख्या 14.5 करोड़ रुपए है. वहीं जीडीपी 1.73 लाख करोड़ डॉलर है.
चीन की सेना तेजी से विकसित हो रही है. यह तीसरे स्थान पर है.
भारत तेजी से उभरता हुआ देश है. मजबूत सेना के मामले में चौथे स्थान पर है. यहां की जनसंख्या 8.5 करोड़ है. वहीं जीडीपी 2.34 लाख करोड़ डॉलर है.
दक्षिण कोरिया की सेना पांचवें स्थान पर है. इसकी जनसंख्या 5.15 करोड़ है. वहीं जीडीपी 1.64 लाख करोड़ डॉलर है.