यह आम खाएंगे तो नारियल का आएगा स्वाद, एक किलो की कीमत 2 लाख से अधिक

22 Nov 2024

Bankatesh kumar

जब भी टेस्टी, महंगे और लजीज आम की बात होती है, तो लोगों के जेहन में सबसे पहले दशहरी, लंगड़ा, चौसा और अल्फांसो का नाम आता है.

लजीज आम 

लोगों को लगता है कि ये आम की बेहतरीन किस्में हैं और सबसे अधिक कीमत भी इनकी ही है. लेकिन ऐसी बात नहीं है. दुनिया में आम की एक ऐसी भी किस्म है, जिसकी कीमत लाखों रुपये किलो है.

कीमत लाखों रुपये किलो है

इस आम की दुकानों पर बिक्री भी नहीं होती है. केवल उसकी नीलामी की जाती है. दरअसल, हम जिस आम की बात करने जा रहे हैं, उसका नाम मियाजाकी है. इस आम को दुनिया का सबसे महंगा आम माना गया है.

सबसे महंगा आम

यह खाने में जितना टेस्टी है उतना ही शरीर के लिए फायदेमंद भी. इसका रंग भी सामान्य आम से अलग होता है. इसका रेट विदेशों में लाखों रुपये किलो होता है.

शरीर के लिए फायदेमंद

एक किलो आम के लिए लोगों को दो से पौने तीन लाख रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. दुनिया के अमीर लोग ही केवल मियाजाकी आम को खाते हैं.

  अमीर लोग ही केवल खाते हैं

ऐसे मियाजाकी आम की खेती की शुरुआत सबसे पहले जापान में हुई थी. जापान के मियाज़ाकी शहर में सबसे पहले इसे उगाया गया. इसलिए इसका नाम मियाज़ाकी रख दिया गया.

इसका नाम मियाज़ाकी रखा गया

ऐसे मियाज़ाकी शहर का मौसम इस आम की खेती के लिए बहुत ही उपयुक्त है. इसकी खेती अप्रैल से अगस्त महीने के बीच की जाती है. कई लोग जापान में मियाजाकी आम को सूर्य का अंडा भी कहते हैं.

सूर्य का अंडा भी कहते हैं

कहा जाता है यह आम सूरज की तेज धूप और हल्की बारिश में पकता है. इसके चलते यह बैंगनी रंग का हो जाता है.

यह बैंगनी रंग का हो जाता है

हालांकि, मियाज़ाकी आम का मूल नाम ताइयो नो तमागो है. जापानी भाषा में इसका अर्थ होता है ‘एग ऑफ द सन’. यानी सूर्य का अंडा. ऐसे मियाज़ाकी आम की कीमत दो से पौने तीन लाख रुपये तक हो सकती है.

इतनी है कीमत