27 March 2025
VIVEK SINGH
भारत का ऑटोमोबाइल बाजार विविध रेंज और कीमतों के साथ तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि कुछ ब्रांड बाजार की अनिश्चितताओं से प्रभावित होते हैं, लेकिन Maybach जैसी अल्ट्रा-लक्जरी कारों की मांग बरकरार है,
पिछले साल भारत में 500 से ज्यादा Maybach मॉडल्स की बिक्री हुई, यानी हर हफ्ते लगभग 10 कारें बिकीं. इन कारों की शुरुआती कीमत 3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.
हर हफ्ते 10 Maybach बिकीं!
दुनियाभर में Maybach की 21,300 यूनिट बिकीं, जिनमें भारत तेजी से उभरते बाजारों में से एक रहा. यहां बिक्री में 145% की वृद्धि दर्ज की गई.
ग्लोबल लेवल पर इतनी बिक्री
Maybach के भारतीय खरीदारों की औसत उम्र 38 साल है, जो ग्लोबल औसत से काफी कम है. युवा CEO, स्टार्टअप फाउंडर्स और सेलिब्रिटी इस ब्रांड को तेजी से अपना रहे हैं.
सबसे युवा Maybach खरीदार
Maybach के ग्लोबल हेड के अनुसार, भारतीय ग्राहक ब्रांड और उसके प्रोडक्ट्स के बारे में बेहद जानकार हैं और इसे अपनी व्यक्तिगत पहचान से जोड़कर देखते हैं.
ग्राहक पहले से ज्यादा जागरूक
Maybach भारत को अपने टॉप 5 वैश्विक बाजारों में शामिल करने की योजना बना रहा है. कंपनी देश में ब्रांड स्पेस और एक्सक्लूसिव एक्सेसरीज़ के साथ अपनी उपस्थिति को और मजबूत करेगी.
जल्द टॉप 5 में होगा शामिल
भारत में Maybach S580, S680, GLS 600, Maybach EQS और SL680 Monogram Series उपलब्ध हैं. इनमें से S580 पुणे में मैन्युफैक्चर होती है, जबकि बाकी मॉडल CBU के रूप में इंपोर्ट किए जाते हैं.
बाजार के लिए खास मॉडल्स
राजशाही से लेकर आधुनिक अमीरों तक, Maybach हमेशा से लग्ज़री और स्टेटस सिंबल का प्रतीक रही है. भारतीय बाजार में इसकी बढ़ती मांग इस बात का संकेत है कि अल्ट्रा-लक्जरी कारों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.
Maybach लग्जरी का नया ट्रेंड