23 Sept 2024
Tejas Chaturvedi
इस स्टॉक का नाम आरबीएम इन्फ्राकॉन लिमिटेड है
अभी यह शेयर एनसीई पर 941 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है
इस शेयर ने पिछले 5 साल में 1,600 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है
एक साल में इस स्टॉक ने 600 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है और एक महीने में 25 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है
कंपनी का मार्केट कैप आज का तारीख तक 937 करोड़ रुपये है
कंपनी बुक वैल्यू के 9.64 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है
इसका पीई रशियो 69.00 का है
कंपनी मुख्य रुप से तेल और गैस रिफाइनरियों, सीमेंट, उर्वरक, पेट्रोकेमिकल्स, कोयला/गैस आधारित बिजली संयंत्रों आदि के लिए यांत्रिक और रोटरी उपकरणों की इंजीनियरिंग, निष्पादन, परीक्षण, कमीशनिंग, संचालन और रखरखाव में लगी हुई है