1 Oct 2024
Tejas Chaturvedi
इस स्टॉक का नाम पालको मेटल्स लिमिटेड है
अभी यह शेयर NSE पर 154 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. 7 जून 2021 को इसे 22 रुपये के भाव पर कारोबार करते देखा गया था.
इस शेयर ने पिछले 5 साल में 646 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है
एक साल में इस स्टॉक ने 164 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है और एक महीने में 4.09 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
कंपनी का मार्केट कैप आज का तारीख तक मात्र 60 करोड़ रुपये है.
कंपनी बुक वैल्यू के 3.21 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.
इसका पीई रशियो 6.97 का है.
पाल्को मेटल्स लिमिटेड एल्युमीनियम वायर रॉड और अन्य एल्युमीनियम डीओक्सीडेंट के व्यवसाय में है